Sonnalli Seygall Wedding: प्यार का पंचनामा फेम एक्ट्रेस सोनाली सहगल ने क्यों की सिंपल शादी? ये है वजह
Sonnalli Seygall Wedding: सोनाली ने अपने बॉयफ्रेंड आशीष सजनानी के साथ शादी कर ली है. उनकी वेडिंग काफी प्राइवेट थी. अब सोनाली ने इसका कारण बताया है.
Sonnalli Seygall Wedding: सोनाली सहगल 7 जून को अपने लॉन्ग टाइम बिजनेसमैन बॉयफ्रेंड आशीष सजनानी के साथ शादी के बंधन में बंध गई हैं. इस शादी को काफी प्राइवेट रखा गया था. जिसमें प्यार का पंचनामा एक्टर्स कार्तिक आर्यन और सनी सिंह भी शामिल हुए. इस शादी में सोनाली का पिंक साड़ी में सोनाली का लुक काफी चर्चाओं में रहा था. साथ ही उनकी उनके डॉग के साथ एंट्री ने भी काफी चर्चाएं बटोरीं. अब इसी बीच अब सोनाली ने अपनी वेडिंग पर बात करते हुए बताया कि वो और आशीष उनकी वेडिंग को क्यों प्राइवेट रखना चाहते थे.
सोनाली ने शादी को बताया प्राइवेट मूवमेंट
सोनाली ने अपनी शादी को लेकर हिंदुस्तान टाइम्स से हुई बातचीत में बताया, 'आशीष और मैं उन लोगों के साथ एक बहुत ही साधारण शादी करने के बारे में बहुत श्योर थे जो हमारे लिए मायने रखते हैं. ये हमारे लिए बेहद निजी पल है. ये वही है जो हम दोनों की मां चाहती थीं और हम खुशी हैं कि हम उनके लिए ये कर सके. हम वास्तव में अपने जीवन के इस नए पढ़ाव को एक साथ जीने के लिए एक्साइटेड हैं.'
View this post on Instagram
ये सेलेब्स पहुंचे शादी में
सोनाली ने अपनी शादी में बस अपने करीबियों को ही बुलाया था. कार्तिक और सनी के अलावा मंदिरा बेदी, सुमोना चक्रवर्ती, चाहत खन्ना, शमा सिकंदर, रोहन गंडोत्रा, करण वी ग्रोवर भी अपनी दोस्त सोनाली की खुशी में शामिल होने पहुंचे थे. कार्तिक शादी में ब्लू जींस और वाइट कुर्ते में नजर आए थे.
कौन हैं सोनाली के पति
आपको बता दें कि सोनाली और आशीष पिछले काफी समय से एक-दूसरे को डेट कर रहे थे. रिपोर्ट्स के मुताबिक, दोनों 5-6 साल से रिलेशनशिप में थे. हालांकि उन्होंने कभी अपने रिश्ते को ऑफिशियल नहीं किया था. सोनाली अपना रिश्ता प्राइवेट ही रखना चाहती थीं. आशीष पेशे से बिजनेसमैन हैं. वो कई होटलों के मालिक हैं. वहीं सोनाली ‘प्यार का पंचनामा ’ के बाद ‘प्यार का पंचनामा 2’ में भी नजर आई थीं.
यह भी पढ़ें: मंदिर में 'Adipurush' के डायरेक्टर ने किया कृति सेनन को 'गुडबाय किस' तो भड़के बीजेपी नेता, मचा बवाल