Sonu Kakkar Cut Ties With Neha-Tony: सिंगर सोनू कक्कड़ ने अपनी एक पोस्ट से सोशल मीडिया पर सनसनी मचा दी है. सोनू ने अपनी बहन नेहा कक्कड़ और टोनी कक्कड़ से अपने सारे रिश्ते खत्म करने का ऐलान किया. हालांकि थोड़ी देर बाद ही सोनू ने पोस्ट डिलीट कर दी. हालांकि सिंगर ने अपनी पोस्ट में जिस तरह से नेहा और सोनू से रिश्ते तोड़ने की जानकारी दी है, उसे लेकर नेटिजन्स ने उन्हें ट्रोल कर दिया है.


सोनू कक्कड़ ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट करते हुए लिखा था- 'मुझे आप सभी को ये बताते हुए बहुत दुख हो रहा है कि मैं अब दो टैलेंटेड सुपरस्टार टोनी कक्कड़ और नेहा कक्कड़ की बहन नहीं रही. मैंने ये फैसला बहुत ही इमोशनल तकलीफ से लिया है और मैं आज बहुत निराश हूं.'


सोनू कक्कड़ ने तोड़ा नेहा कक्कड़ और टोनी कक्कड़ से रिश्ता, नेटिजन्स ने उड़ाई खिल्ली तो डिलीट किया पोस्ट


वायरल हुआ पोस्ट तो सोनू ने डिलीट किया पोस्ट 
बता दें कि इससे पहले सिंगर अमाल मलिक ने भी अपने घरवालों से रिश्ता तोड़ने की अनाउंसमेंट की थी. अब सोनू कक्कड़ का ये पोस्ट देखकर फैंस इसपर रिएक्ट कर रहे हैं. सिंगर का ये पोस्ट थोड़ी ही देर में वायरल हो गया और नेटिजन्स ने इसकी जमकर खिल्ली उड़ा दी. ऐसे में सोनू ने ये पोस्ट डिलीट कर दी.







नेटिजन्स ने किया रिएक्ट
एक यूजर ने लिखा- 'बयान में इकलौती चौंकाने वाली बात है- दो टैलेंटेड सुपरस्टार, वे कौन हैं?' दूसरे ने लिखा- 'सोनू कक्कड़ भी डिप्रेशन में है क्या. पहले पोस्ट डालेगे फिर पोस्ट डिलीट करेंगे फिर परिवार से कोई सफाई आएगी. ये इंस्टाग्राम पर ट्रेंड कर रहा है.' वहीं एक शख्स ने कमेंट किया- 'भाई और बहन भी डिवोर्स ले सकते हैं क्या?' इसके अलावा एक यूजर ने लिखा- 'ट्रेंडिंग तलाक के बाद बचा एक ही रास्ता, अब लोग अपने घरवालों से भी लेंगे तलाक.'


ये भी पढ़ें: Pushpa 2 On TV: अब टीवी धमाल मचाएगी 'पुष्पा 2', जानें कब और कहां देख सकेंगे अल्लू अर्जुन की फिल्म