Box Office: ‘पैडमैन’ को पीछे छोड़ साल 2018 की दूसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बनी ‘सोनू के टीटू की स्वीटी’
'सोनू के टीटू की स्वीटी' ने अक्षय कुमार की फिल्म ‘पैडमैन’ के ऑलटाइम बॉक्स कलेक्शन को पीछे छोड़ दिया है और साल की दूसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है. पहले पायदान पर ‘पद्मावत’ है.
![Box Office: ‘पैडमैन’ को पीछे छोड़ साल 2018 की दूसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बनी ‘सोनू के टीटू की स्वीटी’ Sonu Ke Titu Ki Sweety Beat Akshay Kumar’s Pad Man to become second highest grosser of 2018 Box Office: ‘पैडमैन’ को पीछे छोड़ साल 2018 की दूसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बनी ‘सोनू के टीटू की स्वीटी’](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2018/03/11205139/pad.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नई दिल्ली: फिल्म ‘प्यार का पंचनामा’ बनाकर मशहूर हुए निर्देशक लव रंजन की हालिया रिलीज फिल्म 'सोनू के टीटू की स्वीटी' बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई कर रही है. फिल्म 23 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी और तब से लेकर अब तक इसने 82 करोड़ रुपए से भी ज्यादा का बिजनेस कर लिया है. खास बात ये है कि 'सोनू के टीटू की स्वीटी' ने अक्षय कुमार की फिल्म ‘पैडमैन’ के ऑलटाइम बॉक्स कलेक्शन को पीछे छोड़ दिया है और साल की दूसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है. पहले पायदान पर ‘पद्मावत’ है.
फिल्म ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के मुताबिक 'सोनू के टीटू की स्वीटी' ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर शनिवार को 4.12 करोड़ रुपए कारोबार किया. इसके साथ ही फिल्म की कुल कमाई 82.10 करो़ड़ रुपए जा पहुंची है. आपको बता दें कि अक्षय कुमार, सोनम कपूर और राधिका आप्टे स्टारर फिल्म 'पैडमैन' का ऑल टाइम कलेक्शन लगभग 81 करोड़ रुपए ही था.
#SonuKeTituKiSweety is now the SECOND HIGHEST GROSSER of 2018, after #Padmaavat... Crosses #PadMan [approx ₹ 81 cr]… [Week 3] Fri 2.27 cr, Sat 4.12 cr. Total: ₹ 82.10 cr. India biz... SUPER-HIT... #SKTKS
— taran adarsh (@taran_adarsh) March 11, 2018
इस फिल्म में कार्तिक आर्यन, नुसरत भरूचा और सनी सिंह की मुख्य किरदारों में नजर आए हैं. बता दें कि लव रंजन के साथ कार्तिक आर्यन और नुसरत की ये चौथी फिल्म है. फिल्म की कहानी पर नजर डालें तो 'सोनू के टीटू की स्वीटी' दो दोस्तों की कहानी है. इसमें लव एंगल के साथ ब्रोमांस वर्सेज रोमांस का कॉमिक टच दिया गया है, जो लोगों को खूब गुदगुदा रहा है.
फिल्म 23 फरवरी को रिलीज हुई थी. फिल्म का प्रोडक्शन लव रंजन, टी-सीरीज के भूषण कुमार, कृष्णा कुमार और अंकुर त्यागी ने किया है.
इस फिल्म में स्क्रीन फादर आलोक नाथ भी हैं. हैरान करने वाली बात ये है कि इस बार उनका किरदार थोड़ा हटके है. इतना ही नहीं इसमें वीरेंद्र सक्सेना और इशिता राज शर्मा जैसे कलाकारों ने भी काम किया है. फिल्म की रिलीज से पहले ही इसके गाने काफी पॉपुलर हो चुके हैं जिसे हनी सिंह ने गाया है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)