Sonu Nigam Attacked: बेटे की सेल्फी लेने की चाहत बवाल खड़ा कर देगी ऐसा चेंबूर से विधायक प्रकाश फात्रेपेकर ने नहीं सोचा होगा. सिंगर सोनू निगम ने आरोप लगाया के चेंबरू से शिवसेना विधायक के बेटे ने उनके बाल खींचे, उनके  सिक्यूरिटी गार्ड, मैनेजर को धक्का दिया और उन्हें गिरा दिया. सोनू ने विधायक के बेटे पर बद्सलूकी का भी इल्जाम लगाया. घटना सोमवार रात की है. सोनू विधायक के बेटे स्वप्निल प्रकाश फात्रेपेकर के खिलाफ चेंबूर थाने में शिकायत दर्ज करा चुके हैं. इस घटना का वीडियो तुरंत ही सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. घटना के अगले दिन मंगलवार सुबह सोनू मुंबई से बाहर आ गए. उधर, लड़के के विधायक पिता सामने आए और सिंगर से माफी मांगी.


आरोपी लड़के के पिता और शिवसेना विधायक प्रकाश फात्रेपेकर ने कहा, "पूरी घटना अनजाने में हुई थी. वह किसी को धक्का नहीं देना चाहता था. मंच से उतरते ही सिंगर की सेल्फी लेने चला गया. जो हुआ वह बहुत ही दुखद है. एक लड़के के रूप में, वह बहुत विनम्र और शांत स्वभाव का है. मैं माफी मांगता हूं, पूरी घटना पर खेद प्रकट करता हूं.''


क्या था पूरा मामला


सोमवार को मुंबई के चेंबूर में सोनू निगम के समारोह के दौरान शिवसेना के एक स्थानीय विधायक के बेटे पर हमला किया गया. कार्यक्रम के दौरान विधायक के बेटे पर अभव्य व्यवहार करने का आरोप लगाया गया. सोनू निगम का आरोप था था कि उसने सिंगर के सिक्योरिटी गार्ड और मैनेजर से बदसलूकी की. सोनू ने निगम को मुक्का मारा, बाद में उनके बाल भी खींचे गए. इस घटना का एक वीडियो भी वायरल हुआ है.


उधर, पूरा मामला पुलिस तक पहुंच गया, मंगलवार को मुंबई एयरपोर्ट पर सभी ने सोनू से मुलाकात की. वह म्यूजिक इवेंट में शामिल होने के लिए दूसरे शहर जा रहे हैं. उन्होंने जाने से पहले कहा - "सब ठीक है."


शिवसेना का भी आया बयान


शिवसेना (यूबीटी) नेता प्रियंका चतुर्वेदी ने एएनआई को बताया कि स्थानीय विधायक के बेटे ने सेल्फी के लिए सोनू निगम की परफॉर्मेंस के बाद उनके पास पहुंचने की कोशिश की, लेकिन सोनू निगम के बॉडी गार्ड ने उन्हें रोक दिया.  उन्होंने कहा, "बाद में बॉडीगार्ड और विधायक के बेटे के बीच मामूली हाथापाई हुई, जिसके कारण एक या दो लोग मंच से गिर गए. इस बीच, विधायक की बेटी, जो एक पूर्व-बीएमसी कॉर्पोरेटर हैं, ने हस्तक्षेप किया और उन्हें रोक दिया गया. घायलों को अस्पताल ले जाया गया. इसलिए यह कोई हमला का मामला नहीं है."


ये भी पढ़ें:-Ranbir Kapoor हैं रम के शौकीन, Saurabh Shukla का खुलासा- 30,000 की रम पीकर बोले- 'थोड़ी कम रह गई सर...'