मुंबई: लाउडस्पीकर से अजान देने को गुंडागर्दी बताने वाले बॉलीवुड के मशहूर सिंगर सोनू निगम के बयान पर बवाल अब भी जारी है. कोई आलोचना कर रहा है, तो कोई उनके सपोर्ट में खड़ा हो रहा है. अब सोनू निगम के समर्थन में गायक अदनान सामी भी कूद पड़े हैं.


अदनान सामी ने एबीपी न्यूज़ से बातचीत में सोनू निगम का बचाव करते हुए कहा कि वो एक सादा दिल और प्यारा इंसान है, वो ऐसी बात कह ही नहीं सकता, बल्कि उसकी बात समझी नहीं गई है.


भारत की नागरिकता ले चुके पाकिस्तानी गायक अदनान सामी ने कहा कि वो सोनू निगम को सालों से जानते हैं, वो बहुत खूबसूरत और प्यारा इंसान है. सोनू निगम के बचाव में अदनान सामी ने कहा, "मुझे पता है, उसके दिल के अंदर प्यार है. सिंपल इंसान है. वह किसी का दिल दुखाना नहीं चाहेगा. उसकी बात मिस अंडरस्टूड हुई है."


आपको बता दें कि लाउडस्पीकर से अजान देने को गुंडागर्दी बताने की बात को रविवार को सोनू निगम एक बार फिर हवा दी. ट्विटर पर एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें अज़ान की आवाज़ सुनाई दे रही है, वीडियो ट्वीट के साथ उन्होंने गुड मॉर्निंग इंडिया लिखा. उनके इस वीडियो ट्वीट से ज़ाहिर है कि इस विवाद पर सोनू निगम अभी भी पीछे हटने को तैयार नहीं हैं.





आपको याद होगा पहली बार 17 अप्रैल को सोनू निगम ने ट्विटर पर अज़ान को लेकर ट्वीट किया था, जिसके बाद उन्होंने अपने सिर मुंडवा लिए हैं. हालांकि सोनू निगम ने बार-बार ये कहा कि उनके ट्वीट का गलत मतलब निकाला गया है, उन्होंने सिर्फ अज़ान की बात नहीं कही थी, बल्कि दूसरी धार्मिक जगहों पर लगने वाले लाउटस्पीकर के बारे में भी कहा था, लेकिन उन्हें जानबूझकर एंटी मुस्लिम करार दिया जा रहा है.