Sonu Nigam Concert: सोनू निगम के कॉन्सर्ट में लोगों ने फेंके पत्थर, बीच में रोकी सिंगर ने परफॉर्मेंस, बोले- मैं यहां गाने आया हूं...
Sonu Nigam Concert: सोनू निगम के शो में पथराव किया गया. इसी वजह से उन्हें कॉन्सर्ट बीच में ही रोकना पड़ा. सोनू निगम ने इस पर रिएक्ट भी किया.

Sonu Nigam Concert: सिंगर सोनू निगम अपने कॉन्सर्ट को लेकर खबरों में रहते हैं. हाल ही में उनके कॉन्सर्ट के दौरान लोग बेकाबू हो गए. उन्होंने सोनू निगम के ऊपर पत्थर, बोतल फेंकी. सोनू निगम ने इस पर रिएक्ट भी किया और लोगों को शांत करने की कोशिश की.
दिल्ली टेक्नोलॉजी यूनिवर्सिटी के Engifest में सोनू निगम ने रविवार को परफॉर्मेंस दी थी. इस दौरान भीड़ ने पत्थर और बोतल फेंकी. ये देखते ही सोनू निगम ने परफॉर्मेंस बीच में रोकी और ऑडियंस से रिक्वेस्ट की कि इस तरह एक्शन न करें. शो में किसी ने हेयरबैंड फेंका तो सोनू ने उसे अपने सिर पर लगा लिया. सोनू ने लोगों को शांत करने के लिए पूरी कोशिश की. लेकिन जब मामला बिगड़ा तो उन्होंने लोगों से रिक्वेस्ट की.
सोनू निगम ने किया रिएक्ट
सोनू निगम ने कहा- 'मैं आपके लिए आया हूं यहां पर तो हम सब यहां अच्छा समय बिता सकते हैं. मैं आपसे ये नहीं कह रहा कि एंजॉय मत कीजिए, लेकिन ऐसा न करिए.' हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, सोनू का टीम मेंबर हर्ट हो गया था. कॉन्सर्ट में सोनू को कल हो ना हो, सूरज हुआ मद्धम जैसे गाने गाते नजर आए.
The crowd and craze outside sonu nigam jis concert yesterday in engifest dtu is just insaneee
— Vanss (@vssonun) March 24, 2025
This is outside the official venue 🤯😲
After all who doesn't want to listen to sonuji live ❤️🔥 pic.twitter.com/Bjsx7KJczk
The way crowd was cheering "Pookie-Pookie" after this😭🎀#SonuNigam pic.twitter.com/S2xTyibmsv
— 𝐏.𝐒. (@Its_Pragya_S) March 24, 2025
बता दें कि फरवरी में सोनू निगम का कोलकाता का कॉन्सर्ट भी चर्चा में रहा था. सोनू इस दौरान नाराज हो गए थे. सोनू निगम के वीडियोज वायरल हुए थे जहां वो भीड़ पर चिल्लाते नजर आए थे. सोनू ने लोगों से कई बार रिक्वेस्ट की, लेकिन जब वो नहीं माने तो उन्होंने कहा- अगर आपको खड़े होना है तो इलेक्शन में खड़े हो जाओ यार.
ये भी पढ़ें- ‘एल2: एम्पुरान’ से ‘रॉबिनहुड’ तक, सलमान खान की ‘सिकंदर’ को टक्कर देंगी साउथ की ये बड़ी फिल्में
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
