Happy Birthday Sonu Nigam: मखमली आवाज के मालिक हैं सोनू निगम, जब भी कुछ बोलते हैं विवाद हो जाता है, जानिए कब-कब कंट्रोवर्सी हुई
Happy Birthday Sonu Nigam: सोनू निगम जितनी अच्छी आवाज के शहंशाह हैं, उनकी जिन्दगी में उतने ही विवाद भी रहे हैं. कई बार उनके बयानों ने उन्हें ही मुश्किल में डाल दिया.
बॉलीवुड के मशहूर सिंगर सोनू निगम की मखमली आवाज का हर कोई दीवाना हैं. हरियाणा के फरीदाबाद में जन्मे सोनू निगम को बचपन से ही गाने का बहुत शौक था. बचपन से ही उन्हें सिंगिग का शौक था. छोटी सी उम्र से ही वो अपने पिता अगम निगम के साथ स्टेज शोज और शादी पार्टियों में गाया करते थे. लेकिन आज वो बॉलीवुड के सबसे मंहगे सिंगर हैं. इस सफलता उन्होंने कई चुनौतियों का सामना हासिल करके ली. पर उनकी जिन्दगी में सफलता के साथ कई विवाद भी जुड़े
इंडस्ट्री में म्यूजिक माफिया
एक्टर सुशांत सिंह राजपूत का आत्महत्या पर सोनू सूद ने इंडस्ट्री में म्यूजिक माफिया का जिक्र किया था. उन्होंने एक वीडियो जारी कर टी-सीरीज के मालिक भूषण कुमार पर कई सनसनीखेज आरोप लगाए. उन्होंने कहा था कि आज एक एक्टर मरा है, कल किसी सिंगर के बारे में भी ऐसा सुन सकते हैं.
अजान को लेकर हुआ विवाद
सोनू निगम ने लाउड्स्पीकर के जरिए अजान की आवाज को लेकर बयान दिया था उन्होंने कहा कि इससे उनकी रोजाना नींद खराब होती हैं. वो इस धार्मिक कट्टरता को क्यों बर्दाश्त करें. सोनू के इस बयान पर जमकर बवाल मचा था.
राधे मां को बताया काली का रूप
सोनू निगम का राधे मां पर दिया बयान भी खूब विवादों में रहा. सोनू ने राधे मां को काली का रूप बताया जिसपर काफी विवाद हुआ
किसान की आत्महत्या पर मचा बवाल
सोनू ने साल 2015 में किसान की आत्महत्या को लेकर मॉर्फ्ड वीडियो शेयर कर दिया. इस वीडियो में अलग से आवाज डाली गई थी, सोनू ने बिना पुख्ता सबूत के ऐसा कर दिया जिस पर विवाद होना ही था
फ्लाइट में गाना गाने लगे
कुछ साल पहले सोनू निगम का एक वीडियो वायरल हुआ जिसमें वो जेट एयरवेज में गाना गा रहे थे. जिसके बाद क्रू मेंबर्स के कुछ लोगों को सस्पेंड कर दिया गया.