सोनू निगम नहीं चाहते बेटे नीवन को भारत में सिंगर बनाना, पहले ही भेज चुके हैं दुबई
बॉलीवुड के बैकग्राउंड और कई क्षेत्रीय भाषाओं के सिंगर सोनू निगम नहीं चाहते कि उनका बेटा नीवन निगम सिंगर बने, भारत में तो वह उन्हें बिल्कुल भी सिंगर नहीं बनाना चाहते. उन्होंने कहा कि उनका बेटा भारत में नहीं रहता है. उसे पहले ही दुबई भेज दिया है.
![सोनू निगम नहीं चाहते बेटे नीवन को भारत में सिंगर बनाना, पहले ही भेज चुके हैं दुबई Sonu nigam do not want his child neevan become singer in India already sent dubai सोनू निगम नहीं चाहते बेटे नीवन को भारत में सिंगर बनाना, पहले ही भेज चुके हैं दुबई](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/11/16164047/Sonu-Nigam.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
बॉलीवुड के बैकग्राउंड सिंगर सोनू निगम अपने गानों के साथ-साथ अपने बयानों के लिए भी सुर्खियों में रहते हैं. हाल ही में, वो दो वजह से चर्चा में है. पहला, कुछ दिन पहले उनका एक नया सॉन्ग आया है. ये एक आध्यात्मिक गाना है जिसका नाम 'ईश्वर का वो सच्चा बंदा' है. गाने को अच्छा रिस्पांस मिल रहा है. सोनू निगम में काफी अर्से बाद इस तरह का सोलो सॉन्ग गाया है. दूसरी वजह है, उन्होंने सिंगिंग को लेकर एक बयान दिया है.
इस बयान में उन्होंने कहा है कि वह अपने बेटे नीवन को सिंगर नहीं बनाना चाहते हैं. उन्होंने इस पर भी जोर दिया कि वह भारत में तो बिल्कुल भी अपने बेटे को सिंगर नहीं बनाना चाहते. टाइम्स नाउ को दिए इंटरव्यू में उन्होंने बताया कि इस आध्यात्मिक गाने को सुनने के बाद उनका बेटा भी सिंगर बनने की प्लानिंग कर रहा है और म्यूजिक की दुनिया में काम करना चाहता है.
गाने को मिल रहा है अच्छा रिस्पांस
सोनू निगम ने सबसे पहले इस आध्यात्मिक गाने को मिल रहे अच्छे रिस्पांस पर खुशी जता. उन्होंने कहा कि ये गाना लोगों की सकारात्मक सोच को बढ़ा रहा है. इसका कॉन्सेप्ट वैसा ही जैसा वह सोचते हैं. उनके लाइफ में इस गाने की तरह मूल्य हैं. वहीं, उनसे जब पूछा गया कि क्या नीवन भी उन्हें देखकर सिंगर बनना चाहते हैं? इस पर उन्होंने कहा कि वह नहीं चाहते किं नीवन सिंगर बनें, भारत में तो बिल्कुल भी नहीं.
नहीं चाहता देश में बने सिंगर
सोनू निगम ने कहा,"मैं नहीं चाहता कि वह एक सिंगर बने. कम से कम इस देश में तो बिल्कुल भी नहीं. खैर, वह भारत में अब नहीं रहता, वह दुबई में रहता है. मैंने पहले ही उसे भारत से बाहर भेज दिया है. वह बतौर सिंगर पैदा हुआ है लेकिन उसकी लाइफ में अलग रूचि है. अभी वो, सऊदी अरब के सबसे टॉप खिलाड़ियों में से एक है. वह फोर्टनाइट में नंबर 2 है. एक खेल है जिसे फोर्टनाइट कहते हैं और वह दुबई में इसका टॉप खिलाड़ी है. वह कई गुणों और प्रतिभा के साथ सबसे प्रतिभाशाली लड़का है."
यहां देखिए सोनू निगम का नया गाना-
ये भी पढ़ें-
भाई के रिसेप्शन पर भाभी और मां के साथ पहाड़ी गानों पर नाची कंगना रनौत, शेयर किया वीडियो और तस्वीरें
Birthday Special: 9 साल की हुईं आराध्या बच्चन, मां ऐश्वर्या के साथ ऐसी है बॉन्डिंग, देखिए तस्वीरें
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)