अमरनाथ हमला: ड्राइवर सलीम की बहादुरी के कायल हुए सोनू निगम, 5 लाख का इनाम देंगे
जब बस पर आतंकियों ने गोलियां बरसानी शुरू की तब सलीम ने बस रोकी नहीं और बस के एक्सिलेटर को दबाते रहे. सलीम अगर अपनी सूझबूझ न दिखाते तो ये आतंकी हमला और भी बड़ा हो सकता था.
नई दिल्ली: अमरनाथ यात्रा के दौरान हुए आतंकी हमले में बस ड्राइवर सलीम ने अहम भूमिका निभाई थी. सलीम अपनी सूझबूझ से 49 यात्रियों की जान बचाने में कामयाब रहे थे. सलीम के इस कारनामे की पूरे देश में सराहना की जा रही है.
ड्राइवर सलीम की इस बहादुरी से जाने-माने बॉलीवुड सिंगर सोनू निगम भी काफी प्रभावित हुए हैं. सोनू निगम ने सलीम को 5 लाख रुपए देने का ऐलान भी किया है. अंग्रेजी अखबार मुंबई मिरर से बातचीत के दौरान सोनू ने कहा 'सलीम जैसे लोगों को सरकार की तरफ से हमेशा बहादुरी के लिए शाबाशी मिलती है, लेकिन मेरा मानना है कि ऐसे लोगों को आर्थिक मदद भी मिलनी चाहिए.' आपको बता दें पिछले दिनों सोनू निगम लाउडस्पीकर और अजान विवाद को लेकर हर तरफ छाए हुए थे.
क्या है पूरा मामला ? अमरनाथा यात्रा पर 10 जुलाई की शाम बड़ा आतंकी हमला हुआ था. इस हमले में 7 लोगों की मौत हो गई थी और 19 लोग जख्मी हो गए थे. बस पर फायरिंग तब हुई जब ये बस अमरनाथ यात्रा पूरी करके लौट रही थी. ये आतंकी हमला और भी बड़ा हो सकता था अगर बस ड्राइवर सलीम होशियारी न दिखाते. जब बस पर आतंकियों ने गोलियां बरसानी शुरू की तब सलीम ने बस रोकी नहीं और बस के एक्सिलेटर को दबाते रहे. सलीम अगर अपनी सूझबूझ न दिखाते तो ये आतंकी हमला और भी बड़ा हो सकता था. सलीम बड़ी ही तेजी से मिलिट्री कैंप तक बस को बिना रोके ले गए थे.