गायक अभिजीत का अकाउंट सस्पेंड होने के बाद सोनू निगम ने छोड़ा ट्विटर!
नई दिल्ली: अपने विवादित बयानों की वजह से चर्चा में रहने वाले बॉलीवुड सिंगर अभिजीत भट्टाचार्य का अकाउंट ट्विटर ने सस्पेंड कर दिया है. अभिजीत ने जवाहर लाल विश्वविद्यालय की छात्रा और पूर्व जेएनयू छात्रसंघ उपाध्यक्ष शेहला राशिद पर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी जिसके बाद ट्विटर ने उनका अकाउंट सस्पेंड कर दिया है. इस पूरे मामले पर सामने आए सिंगर सोनू निगम ने ट्विटर छोड़ने का ऐलान किया है.
गायक सोनू निगम ने ट्वीट करते हुए ऐलान किया कि वह ट्विटर छोड़ रहे हैं.
15 I quit Twitter Today in Defiance of this One Sided Sham. Every Logical, Sensible Patriot and Humanist should.
— Sonu Nigam (@sonunigam) May 24, 2017
गायक अभिजीत के ट्विटर अकाउंट को सस्पेंड करने की घटना पर फेमस सिंगर सोनू निगम ने अपनी बात रखी है. अपने ट्वीट के जरिए सोनू निगम ने गायक अभिजीत का समर्थन किया है. उन्होंने लिखा, ''अभिजीत की भाषा से कोई असहमत हो सकता है लेकिन शेहला के बीजेपी पर आरोप से नहीं.''
10 One Could disagree wth Abhijeetda's language but isn't Shehla's accusation tht BJP has a Sex Racket, Provocation enough to Supporters? — Sonu Nigam (@sonunigam) May 24, 2017अभिजीत के ट्विटर अकाउंट हटाने के मुद्दे पर सोनू निगम ने दूसरे ट्वीट में किया. उन्होंने सवाल किया कि अगर अभिजीत का ट्विटर अकाउंट डिलीट हो सकता है तो शेहला का क्यों नहीं?
11 If His account is deleted, why not Her? And the other Morons who hurl Mother Sister abuses to every Achiever? — Sonu Nigam (@sonunigam) May 24, 2017सोनू निगम ने लगातार कई ट्वीट किए. अपने एक पोस्ट में उन्होंने सवाल किया कि क्यों हर लोग ट्विटर पर इतने गुस्से में क्यों हैं?
12 Where's the Balance? How is it all so one sided? Why is everyone so Angry here on Twitter? Why can't there be a Sensible discussion? — Sonu Nigam (@sonunigam) May 24, 2017हाल ही में अजान को लेकर दिए गए अपने बयान को लेकर गायक सोनू निगम सुर्खियों में आए थे. उन्होंने लाउडस्पीकर से अजान देने को गुंडागर्दी बताया था. बाद में मामले ने तूल पकड़ लिया था, जिसके बाद गायक ने अपना सिर भी मुंडवा लिया था. आपको बता दें इस के ऐलान के बाद सोनू निगम ट्विटर पर ट्रेंड कर रहे हैं.