Sonu Nigam On Anu Malik: सोनू निगम (Sonu Nigam) का नाम बॉलीवुड के टॉप सिंगर्स की लिस्ट में शामिल है. सिंगर की आवाज और उनकी गायिकी के आज करोड़ों लोगों दीवाने हैं. लेकिन बहुत कम लोग जानते हैं कि इस मुकाम तक पहुंचने के लिए सोनू निगम ने कई संघर्षों का सामना किया है. एक इंटरव्यू में अपने स्ट्रगल के बारे में बात करते हुए सोनू ने बताया कि, करियर के शुरुआत में उन्होंन खूब रिजेक्शन झेले हैं. इस दौरान उन्होंने अनु मलिक को लेकर भी एक बड़ा खुलासा किया है.
अनु जी शुरुआत में मुझसे झूठ बोलते थे – सोनू निगम
दरअसल हाल ही में रणवीर अल्लाहबादिया से बात करते हुए सोनू ने अपने स्ट्रगल को लेकर खुलकर बात की और कहा कि सफलता के शिखर तक पहुंचने के लिए हर किसी को कड़ी मेहनत करनी पड़ती है. मेरी लाइफ में भी एक ऐसा वक्त था जब मैं घर से निकलर फोन बूथ जाता था और लोगों से काम मांगता था. इस दौरान अनु मलिक के साथ हुई एक बातचीत को याद करते हुए उन्होंने कहा कि, “ जब मैं अनु जी को फोन करता था वो उनके छोटे भाई अबू मलिक की आवाज निकालकर नाटक करते थे और अनु जी घर पर नहीं हैं. लेकिन मैं समझ जाता था कि ये वो ही है.''
पहले ऑडिशन के लिए सात घंटे खड़े रहे थे सोनू
इस दौरान सोनू ने ये भी बताया कि उन्होंन 18 साल की उम्र में अपना पहला ऑडिशन दिया था. सिंगर ने कहा कि, “मैं 18 साल की उम्र में ऊषा खन्ना के ऑडिशन में गया था. उन्होंने मुझे सरगम स्टूडियो में एक रिकॉर्डिंग के लिए बुलाया था. जहां मैंने अलका याग्निक और कुमार शानू को गाते हुए देखा था. जब मैं वहां पहुंचा तो उन्होंने मुझसे बैठने को कहा. लेकिन मैं खड़ा रहा. मैं वहां पर उस वक्त 7 घंटे तक खड़ा रहा. मैंने सोचा कि क्या होगा अगर दरवाज़ा खुल जाए और वो देख लें कि मैं बैठा हूं...नहीं, मैं खड़ा रहा क्योंकि मुझे लगा कि इससे उनपर अच्छा प्रभाव पड़ेगा..'
सोनू ने ये भी कहा कि उस दिन सात घंटे तक खड़ा रहना मेरे करियर के लिए काफी अच्छा रहा और मुझे काम भी मिल गया.
ये भी पढ़ें-