Happy Birthday Sonu Nigam: बॉलीवुड के फेमस सिंगर सोनू निगम ने आइकॉनिक गाने आज भी लोगों की पहली पसंद बनी हुई है. वो अपनी सिंगिंग को भगवान की तरह पूजते हैं और उनका भगवान में भी बहुत ज्यादा विश्वास है. सोनू निगम ने ऐसा ही एक किस्सा बताया था जिसमें उनकी जान तब बची जब वो हनुमान चालीसा पढ़ रहे थे. हनुमान जी ने उनकी जान बचाई थी.


सोनू निगम के साथ ये किस्सा तब हुआ था जब वो पाकिस्तान एक कॉन्सर्ट में गए थे. तब एक हादसे ने उनके होश उड़ा दिए थे और उस समय वो हनुमान चालीसा का जाप करने लगे थे. चलिए बताते हैं वो दिलचस्प किस्सा क्या है?


हनुमान चालीसा से बची थी सोनू निगम की जान


हिंदू धर्म में हनुमान जी को सर्वशक्तिशाली देवता माना जाता है. हनुमान चालीसा को लेकर हिंदू धर्म को मानने वालों का विश्वास है कि इससे हर संकट दूर हो जाता है. सोनू निगम का भी मानना है कि हनुमान जी में बहुत शक्ति है. उन्होंने बताया था कि इस वजह से उनके ऊपर से काफी बड़ी मुसीबत टली थी. टाइम्स नाऊ की एक रिपोर्ट के मुताबिक, ये किस्सा है 10 अप्रैल 2004 का जब सोनू निगम पाकिस्तान के जियो टीवी के एक कॉन्सर्ट में फैमिली के साथ गए थे.






वो जगह आर्मी एरिया में थी और सोनू कॉन्सर्ट पूरा होने के बाद वापस जा रहे थे, तभी वहां एक धमाका हुआ और उनकी पास की एक गाड़ी के परखच्चे उड़ गए. सोनू निगम ने बताया था कि जब उनके सामने गाड़ी के परखच्चे उड़े तो हो डर गए और तुरंत हनुमान चालीसा पढ़ने लगे और तब पढ़े जब तक वो एयरपोर्ट तक नहीं पहुंच गए. 


मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस ब्लास्ट का निशाना सोनू निगम पर ही था लेकिन वो बाल-बाल बचे. वहीं सोनू निगम ने कहा था कि हनुमान जी ने उन्हें बचाया था और उसके बाद से हनुमान जी में उनकी श्रद्धा और बढ़ गई थी.






कौन हैं सोनू निगम?


30 जुलाई 1973 को सोनू निगम का जन्म दिल्ली एनसीआर के फरीदाबाद में हुआ था. इनके पिता अगम कुमार निगम भी मशहूर गायक हैं, वहीं इनकी मां शोभा निगम हैं. सोनू निगम की बहन नीतिका और मीनल निगम भी सिंगर हैं. सोनू निगम अपने पिता के शोज में उनके साथ जाते थे और धीरे-धीरे गाने लगे थे. सोनू निगम के 'संदेशे आते हैं', 'अभी मुझमें कहीं', 'कल हो ना हो', 'अपने तो अपने होते हैं', 'दिल डूबा', 'मेरे यार की शादी है'. 'जाने नहीं देंगे तुझे', 'सबकुछ भुला दिया' जैसे गाने सुपरहिट हैं. 


यह भी पढ़ें: Alt Balaji की इन 5 वेब सीरीज को हेडफोन लगाकर अकेले में ही देखें, भूलकर भी किसी के साथ देखा तो लग जाएगी वाट