Sonu Nigam Concert Unseen Video: हाल ही में मुंबई के चेंबूर में एक इवेंट के दौरान बॉलीवुड सिंगर सोनू निगम से सेल्फी के लिए हाथापाई का मामला सामने आया था. इस घटना में सोनू के उस्ताद के बेटे रब्बानी खान चोटिल हो गए थे. बाद में सिंगर ने विधायक प्रकाश फटेरपेकर के आरोपी बेटे स्वप्निल फटेरपेकर के खिलाफ पुलिस में शिकायत भी दर्ज करा दी थी और मीडिया के सामने पूरा वाकया भी बताया था. वहीं इस पूरे मामले के बाद सोनू ने पहली बार इंस्टा पर इसी इवेंट के हैप्पी टाइम्स की अनसीन वीडियो शेयर की हैं.


सोनू ने म्यूजिक इवेंट से हैप्पी टाइम्स की वीडियो की शेयर
सोनू ने अपने इंस्टा पर इवेंट की कई वीडियो शेयर की हैं. पहले वीडियो में सिंगर को अपने सॉन्ग ‘बिजुरिया’ पर इलेक्ट्रिक परफॉर्मेंस देते हुए देखा जा सकता है. इसके बाद उन्होंने फिल्म ‘बॉर्डर’ से ‘संदेश आते हैं’ पर अपने अपनी परफॉर्मेंस से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया. वहीं सिंगर ने ‘अग्निपथ’ से ‘अभी मुझ में कहीं’ पर अपनी रूला देने वाली परफॉर्मेंस की वीडियो भी शेयर की है. इन पोस्ट को शेयर करते हुए सोनू ने लिखा, "हैप्पीयर टाइम फ्रॉम लास्ट नाइट"










म्यूजिक इवेंट में सोनू निगम के साथ क्या हुआ था?
बता दें कि सोमवार की रात मुंबई में हुए इसी इवेंट में  सोनू निगम और उनकी टीम के कुछ सदस्यों से हाथापाई करने के चौंकाने वाले वीडियो वायरल हुए थे. बाद में पता चला कि विधायक प्रकाश फटेरपेकर के बेटे स्वप्निल फटेरपेकर ने पहले सिंगर की मैनेजर से बदतमीजी की थी. वहीं जब सोनू मंच से नीचे उतर रहे थे तो एमएलए के बेटे ने उनसे सेल्फी लेने के लिए कहा लेकिन सोनू ने मना कर दिया. इससे गुस्साए स्वप्निल ने सोनू के बॉडीगार्ड को धक्का मार दिया. इस दौरान जब सोनू के करीबी रब्बानी खान बीच-बचाव करने आए तो स्वप्निल ने उन्हें भी धक्का दे दिया और रब्बानी खान नीचे गिर गए उन्हें काफी चोटें भी आई. रब्बानी को अस्पताल ले जाया गया. वहीं सोनू इस हाथापाई में बाल-बाल बचे.


 






सोनू निगम ने पुलिस में दर्ज कराया था मामला
वहीं बाद में सोनू सीधा चेंबूर थाने पहुंचे और पुलिस में उद्धव ठाकरे गुट के शिवसेना विधायक प्रकाश फटेरपेकर के बेटे के खिलाफ केस दर्ज कराया. वहीं बाद में सिंगर ने मीडिया से पूरी कहानी बताई और ये भी बताया कि उन्होंने इसलिए शिकायत दर्ज कराई है ताकि लोग समझे कि जबरदस्ती सेल्फी लेने के क्या नुकसान हो सकते हैं.


 






आरोपी स्वप्निल की बहन ने मांगी सोनू निगम से माफी
इस बीच आरोपी स्वप्निल की बहन और प्रकाश फटेरपेकर की बेटी सुप्रदा फटेरपेकर जो म्यूजिक इवेंट के लिए आयोजकों की टीम का हिस्सा थीं ने इस घटना पर रिएक्शन दिया. उन्होंने ट्विटर पर घटना को लेकर सोनू से माफी मांगी. एएनआई से बात करते हुए उन्होंने कहा, “मेरा भाई सोनू निगम के साथ एक सेल्फी क्लिक करना चाहता था, और जब वह ऐसा कर रहा था तो उसका और सोनू निगम के बॉडीगार्ड के बीच विवाद हो गया. यह बस एक फैन मोमेंट था जो गलत हो गया. हमने बाद में सोनू निगम से भी माफी मांगी थी."





ये भी पढ़ें:-Shehzada Box Office Collection: कार्तिक आर्यन की ‘शहजादा' हुई फ्लॉप, पांचवे दिन कमाए महज इतने करोड़