Sonu Nigam Used To Sing At Wedding Parties: बॉलीवुड सिंगर सोनू निगम ने अपनी सुरीली आवाज से करोड़ों लोगों का दिल जीता है. आज उन्हें किसी भी पहचान की जरूरत नहीं है, लेकिन इस मुकाम तक पहुंचने के लिए उन्होंने कड़ी मेहनत की है. आज उनके 49वें जन्मदिन पर बताते हैं आपको उनकी शुरुआत से लेकर अब तक की जर्नी के बारे में..
सोनू निगम (Sonu Nigam) ने उस्ताद गुलाम मुस्तफा खान से संगीत की ट्रेनिंग ली थी. शुरू से ही उनका रुझान सिंगिंग की तरफ रहा है. कहा जाता है कि वह 4 साल के थे जब उन्होंने सिंगिंग (Sonu Nigam Singing Career) शुरू की. उनके इस शौक को उनके पिता ने आगे बढ़ाया. फरीदाबाद में जन्मे सोनू निगम अपने पिता अगम निगम के साथ शादी और पार्टियों में गाना गाते थे. सोनू ने चार साल की उम्र में स्टेज पर अपने पिता के साथ पहला गाना गाया था. यह गाना था ‘क्या हुआ तेरा वादा’. उन्होंने स्टेज कार्यक्रमों में मोहम्मद रफी (Mohammad Rafi) के गाने गाना शुरू किया था.
ऐसे चलती थी रोजी रोटी
जब बचपन खत्म हुआ तो करीब 19 साल की उम्र में सोनू निगम ने मुंबई का रुख किया. यहां उन्हें काफी संघर्ष करना पड़ा. वह स्टेज पर मोहम्मद रफी के गाए गानों के कार्यक्रम पेश किया करते थे. इसी से उनकी रोजी रोटी चलती थी. 5 साल के स्ट्रगल के बाद उन्हें 'बेवफा सनम' में गाने का मौका मिला. यहां से उन्होंने बुलंदियों की तार पकड़ी, दोबारा उन्होंने पीछे नहीं देखा.
रिपोर्ट्स के मुताबिक करीब 3 दशक के करियर में सोनू सूद ने 320 फिल्मों के लिए गाने गाए हैं. उनके हिट गानों की लिस्ट काफी लंबी है, जिनमें ‘मैं अगर कहूं, अभी मुझमे कहीं, मेरे हाथ में, संदेशे आते हैं, इश्क बिना, सुरज हुआ मध्धम’ जैसे कई हिट गाने है.
यह भी पढ़ें-
पॉप सिंगर Shakira को हो सकती है जेल, इस मामले में करोड़ों की चोरी का लगा है आरोप