Sonu Nigam Attacked: बॉलीवुड के फेमस प्लेबैक सिंगर सोनू निगम और उनकी टीम के सदस्यों पर सोमवार को मुंबई के चेंबूर में एक म्यूजिक इवेंट के दौरान कथित रूप से शिवसेना के एक सदस्य ने हाथापाई की. इस हमले में सोनू के उस्ताद के बेटे रब्बानी खान को चोटें आई हैं. उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं सोनू निगम ने पूरे मामले की शिकायत भी चेंबूर थाने में दर्ज कराई है जिसके बाद पुलिस जांच में जुट गई है. वहीं सिंगर और उनकी टीम के साथ हुई धक्का-मुक्की की वीडियो भी अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.
सोनू निगम को मंच से उतरते हुए दिया गया धक्का
बताया जा रहा है कि सोनू निगम एमएलए प्रकाश फटेरपेकर द्वारा आयोजित चेंबूर फेस्टिविल में फिनाले के दौरान परफॉर्म कर रहे थे. इसी दौरान उद्धव ठाकरे की शिवसेना पार्टी से जुड़े एक स्थानीय विधायक ने निगम की मैनेजर सायरा के साथ दुर्व्यवहार किया. विधायक के बेटा सोनू के साथ फोटो खिंचवाना चाहते थे इसलिए वे मंच पर ही चले गए और उन्होंने सोनू के मैनेजर को मंच से उतरने के लिए कहा और जब सोनू मंच से नीचे उतर रहे था, तो उस शख्स ने सोनू को मंच के पीछे की सीढ़ियों पर धक्का दे दिया. इस घटना में उनके उस्ताद के बेटे रब्बानी खान स्टेज से गिरकर चोटिल हो गए. इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
सोनू ने चेंबूर पुलिस थाने में दर्ज कराई शिकायत
वहीं इस घटना से शॉक्ड सोनू निगम ने बाद में चेंबूर पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. फिलहाल, कथित वीडियो की पुष्टि की जा रही है और पुलिस अधिकारी घटना के बारे में पता लगाने के लिए सोनू निगम से बात कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें:-Suhana Khan: हाथों में गुलाब लिए शर्माती नजर आईं शाहरुख खान की लाडली सुहाना खान, वायरल हो रही ये फोटो