अज़ान विवाद: सोनू निगम के खिलाफ केस दर्ज करने के लिए पुणे कोर्ट में दी गई अर्जी
![अज़ान विवाद: सोनू निगम के खिलाफ केस दर्ज करने के लिए पुणे कोर्ट में दी गई अर्जी Sonu Nigams Azaan Controversy अज़ान विवाद: सोनू निगम के खिलाफ केस दर्ज करने के लिए पुणे कोर्ट में दी गई अर्जी](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2017/04/19083603/sonu-ganja-1.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नई दिल्ली: बॉलीवुड के मशहूर सिंगर सोनू निगम के अज़ान पर दिए बयान को लेकर शुरु हुआ विवाद अब और बढ़ता जा रहा है. इसी क्रम में आज सोनू निगम के खिलाफ पुणे में केस दर्ज करने की अर्जी दी गई है.
सोनू निगम पर धार्मिक भावनाएं भड़काने का आरोप लगा है. आपको बता दें कि पुणे की अदालत में केस दर्ज करने की यह अर्जी हेमंत पाटिल और अनवर शेख की ओर से दाखिल की गई है.
जानें क्या है पूरा मामला ?
हाल ही में सोनू निगम ने ट्वीट किया था, ‘मैं मुस्लिम नहीं हूं लेकिन रोज सुबह मुझे अजान की आवाज से उठना पड़ता है.’ उन्होंने आगे लिखा था, ‘आखिर कब भारत से ये जबरन धार्मिक भावना थोपना खत्म होगा? वैसे जब मोहम्मद ने इस्लाम बनाया था तब बिजली नहीं थी.’
सोनू निगम ने ये भी कहा, ‘मुझे नहीं लगता कि कोई मंदिर या गुरुद्वारा बिजली का इस्तेमाल उन लोगों को जगाने के लिए करते हैं जो उस धर्म का पालन नहीं करते. तो फिर ऐसा क्यों? गुंडागर्दी है बस.’
अपनी बात पर कायम हैं सोनू निगम
इस बयान पर मचे बवाल के बाद सोनू निगम ने ट्वीट किया और कहा कि वो अपनी बात पर कायम हैं. सोनू निगम ने ट्विटर पर लिखा, ‘मैं अपने बयान पर कायम हूं कि मस्जिद और मंदिर में लाउडस्पीकर प्रयोग करने की इजाज़त नहीं होनी चाहिए.'
बॉलीवुड सिंगर सोनू निगम के इस बयान को लेकर सोशल मीडिया में बहस छिड़ गई है. यहां लोग दो हिस्सों में बट गए हैं कोई इस सोनू निगम के इस बयान को सही बता रहा है तो कोई इसे लेकर उनकी आलोचना कर रहा है.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)