कोरोना वायरस के चलते देश सहित दुनियाभर में कई जगह भारतीय नागरिक फंसे हुए हैं. जिनकी मदद के लिए बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद लगातार आगे आ रहे हैं. सोनू ने हाल ही में स्पाइसजेट के साथ मिलकर किर्गिस्तान में फंसे कुछ छात्रों को भारत एयरलिफ्ट किया है. सोनू सूद करीब 1500 छात्रों को देश बुला रहे हैं. आने वाले रीब दो महीनों में कुल 9 फ्लाइट्स छात्रों को वापस लाने के लिए उड़ान भरेंगी. इसे लेकर सोनू सूद ने बीती रात एक ट्वीट करते हुए बताया कि वो बेहद खुशी महसूस कर रहे हैं क्योंकि किर्गिस्तान से वाराणसी के लिए पहली फ्लाइट ने उड़ान भरी है.


उन्होंने ट्वीट किया, ''किर्गिस्तान से वाराणसी के लिए आज पहली फ्लाइट ने उड़ानभरी, जिसके बाद से मैं काफी खुशी महसूस कर रहा हूं. स्पाइस जेट का इस मिशन को सफल बनाने में मदद करने के लिए शुक्रिया. दूसरी फ्लाइट 24 जुलाई को उड़ान भरेगी. छात्रों से अपील है कि वो जल्द से जल्द अपनी जानकारियां भेजें.''






वहीं, सोनू के इस ट्वीट के जवाब में स्पाइस जेट ने ट्वीट कर कहा, आपने बेहद शानदार तरीके से इस मिशन को पूरा करने का जिम्मा लिया है. हम इसमें आपके साथ जुड़कर बेहद खुशी महसूस कर रहे हैं. हम इसमें आपका समर्थन करने की पूरी कोशिश करेंगे.





रोजगार भी देंगे सोनू सूद


लॉकडाउन के बाद देशभर के प्रवासी मजदूरों को बसों, ट्रेनों और हवाई जहाजों से अपने-अपने घरों तक पहुंचाने का जिम्मा उठाने वाले सोनू सूद ने अब इन मजदूरों को रोजगार दिलाने के लिए नया कदम उठाया है.


सोनू सूद ने 'प्रवासी रोजगार' नामक एक पोर्टल की शुरुआत की है, जिसके माध्यम से मजदूरों को उचित तरह के रोजगार दिलाने के लिए जरूरी जानकारियां मुहैया कराने के साथ साथ उन्हें रोजगार दिलाने में मदद की जाएगी. कुछ विशेष किस्म के रोजगार के मामले में प्रवासी मजदूरों को प्रशिक्षण भी दिया जाएगा.