डायरेक्टोरियल डेब्यू के लिए तैयार हैं Sonu Sood, जनवरी में रिलीज होगी फिल्म फतेह, दर्शन के लिए एक्टर पहुंचे महाकालेश्वर मंदिर
Sonu Sood Mahakaleshwar Temple: सोनू सूद जल्द ही एक नई फिल्म लेकर आ रहे हैं. वो अब डायरेक्शन में उतर रहे हैं. फिल्म जनवरी में रिलीज होगी.
Sonu Sood Mahakaleshwar Temple: एक्टर सोनू सूद के निर्देशन में बनी पहली फिल्म 'फतेह' जल्द ही रिलीज होने वाली है. फिल्म की सफलता को लेकर सोनू सूद ने उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर में बाबा के दर्शन किए.
सोनू सूद ने शेयर की फोटोज
एक्टर ने अपनी इस यात्रा की कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की. इसमें उन्होंने लिखा, "फतेह की यात्रा महाकाल के साथ शुरू हुई, और मैं 10 जनवरी 2025 को रिलीज होने वाली फिल्म 'फतेह' के प्रचार की शुरुआत करते हुए उनका आशीर्वाद लेने के लिए यहां फिर से खड़ा हूं. जयमहाकाल."
तस्वीरों में सोनू सूद को बाबा की आराधना कर उनसे आशीर्वाद लेते हुए देखा जा सकता है. इसके अलावा उन्होंने एक वीडियो भी शेयर किया है.
View this post on Instagram
क्या है फिल्म फतेह की कहानी?
फिल्म के बारे में बात करते हुए 'दबंग' एक्टर ने कहा, "फिल्म 'फतेह' सिर्फ एक एक्शन फिल्म नहीं है. ये एक ऐसी कहानी है, जो साइबर अपराध के तेजी से बढ़ते मुद्दे पर प्रकाश डालती है. जिसे एक रोमांचक कहानी के जरिए पर्दे पर उतारा गया है. मेरा ये प्रोजेक्ट मेरे दिल के बेहद करीब है. मुझे उम्मीद है कि दर्शक इस फिल्म से बेहतर तरीके से जुड़ पाएंगे. एक फिल्म निर्माता के रूप में, मेरा उद्देश्य एक ऐसी कहानी पेश करना है, जो आज की दुनिया की कहानी कहती हो.''
इसमें जैकलीन फर्नांडीज, विजय राज और नसीरुद्दीन शाह जैसे कई सितारे नजर आएंगे.
'फतेह' कोविड-19 महामारी के दौरान लोगों को प्रभावित करने वाले साइबर अपराध के वास्तविक जीवन के उदाहरणों से प्रेरित है. फिल्म में सिनेमैटोग्राफी, रिसर्च और एक्शन कोरियोग्राफी के लिए प्रसिद्ध हॉलीवुड पेशेवरों सहित एक टीम है. निर्माताओं ने हाल ही में फिल्म का टीजर जारी किया था.
ये भी पढ़ें- पति परीक्षित बावा संग तलाक के रूमर्स पर पहली बार Niti Taylor ने तोड़ी चुप्पी, बताया सच