जानिए गरीबों के मसीहा बने सोनू सूद के परिवार में कितने लोग हैं, उनके बेटे फिलहाल क्या कर रहे हैं
सोनू सूद जितना लोगों की मदद करने के लिए आगे रहते हैं, उतना ही वक्त अपने परिवार और बच्चों के लिए निकाल पाते हैं. उनके दो बेटे ईशान और अयान हैं. ईशान सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं और अपने पिता की तरह ही 'फिटनेस फ्रीक' हैं.
कोरोना वायरस महामारी के चलते लगे लॉकडाउन में प्रवासी मजदूरों और कामगारों की मदद करने वाले एक्टर सोनू सूद को लोगों ने मसीहा का नाम दिया. उन्होंने मजदूरों और कामगारों को लॉकडाउन के बीच देश के अलग-अलग हिस्सों से उनके शहर और गांव सुरक्षित भेजा. इसके लिए उन्हें राज्य स्तर से लेकर अंतरराष्ट्रीय स्तर तक के सम्मान मिल चुके हैं. लोगों से मिल रहे प्यार और सम्मान से सोनू सूद और उनका परिवार काफी खुश है.
सोनू सूद जितना लोगों के लिए वक्त निकाल रहे हैं, उतना ही वक्त अपने परिवार को देते हैं. सोनू सूद के परिवार में उनकी पत्नी सोनाली और दो बच्चे ईशान और अयान है. सोनू ने 25 सितंबर 1996 को अपने पहले प्यार सोनाली से शादी की. अब उनके दो बेटे बेटे हैं. पहले बेटे का नाम ईशाना सूद है और दूसरे बेटे का नाम अयान सूद है. सोनू सूद हर संभव तरीके से अपने फादररहुड को सेलिब्रेट करते हैं.
सोनू सूद के साथ वर्कआउट करते ईशान-
सोशल मीडिया पर एक्टिव ईशानView this post on Instagram
ईशान सूद सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. इंस्टाग्राम पर उनके 50 हजार से ज्यादा फॉलोवर हैं. हर कोई जानता है सोनू सूद अपनी फिटनेस को लेकर काफी एक्टिव रहते हैं. सोशल मीडिया पर वर्कआउट के वीडियो भी शेयर करते हैं. सोनू सूद जितने फिटनेस फ्रीक हैं, उतने ही उनके बड़े बेटे ईशान भी फिटनेस फ्रीक हैं. सोनू सूद अक्सर अपने बेटे के साथ भी वर्कआउट करते हैं. ईशान भी अपने पिता के कदमों पर चल रहे हैं.
दूसरे बेटे के आने करियर में उछालView this post on Instagram
एक इंटरव्यू में सोनू सूद ईशान के बारे में कहते हैं,"ईशान जब पैदा हुआ, मैं उसके लिए हरएक चीज करना चाहता था. जब उसने स्कूल जाना शुरू किया, तब मैं उसे उठाता था और तैयार करता था. यहां तक मैंने गाना भी गाया जिससे कि वह अच्छे सो सके और उसकी नींद खराब ना हो." उन्होंने आगे कहा कि जब दूसरा बेटा अयान हुआ, तो उनके लिए कई बदलाव हुए. उनका करियर में उछाल आया.
दूसरे बेटे के वक्त बिजीView this post on Instagram
सोनू सूद ने कहा,"मैंने अयान के लिए भी वही चीज की. जब वह इस दुनिया में आया मैं अपने काम में और भी बिजी हो गया. अगर में ईशान बड़ा हो गया तो उसे पार्क लेकर जाता और घुड़सवारी करता, मैं इसे अयान के साथ नहीं दोहरा सकता था. लेकिन मैं उसे विदेश में घुमाने लेकर जा सकता हूं."
View this post on Instagram
ये भी पढ़ें-
सोनू सूद के बेटे का स्कैच बनाकर फैन ने की मिलने की मांग, एक्टर ने दिया ये जवाब
किस डायरेक्टर को सिर्फ़ 3.5 लाख की फीस देकर मुकेश भट्ट ने कमाया था 70 करोड़ का मुनाफ़ा