कोरोना वायरस महामारी के दौरान लॉकडाउन में प्रवासी कामगारों और मजदूरों की मदद करने के लिए सोनू सूद सबसे आगे रहे. उन्होंने इन कामगारों-मजदूरों को अपने शहर-गांव पहुंचाया. जिसके बाद सोनू सूद इन लोगों से काफी प्यार मिल रहा है. कई जगह उनके नाम से कंपनी, दुकानें और रेस्टोरेंट खोले गए हैं. कई लोगों ने उनकी मूर्तियां लगाई हैं.


सोनू सूद के व्यवहार के लिए लोग उनके साथ-साथ उनके परिवार को काफी प्यार और सम्मान दे रहे हैं. सोनू सूद ट्विटर के जरिए ही लोगों की मदद कर पाए और वह अब भी ट्विटर से मिलने वाले मैसेज के जरिए लोगों की मदद कर रहे हैं. इस बीच उनके एक फैन सोनू सूद को एक तस्वीर टैग की. ये तस्वीर उनके बेटे ईशान सूद का स्कैच है. फैन का नाम जी भारद्वाज है.


हमारे हीरो का हीरो


जी भारद्वाज ने सोनू सूद को टैग करते हुए लिखा,"हमारे हीरो का हीरो ईशान सूद.. सर मैं आपसे मिलकर ये पोट्रैट भेंट करना चाहता हूं." उन्होंने आगे लिखा,"पोट्रैट पर कोई फीडबैक देंगे तो ये मेरे खुद बेहतरीन बनाने के लिए होगा." सोनू सूद इस यूजर के ट्वीट के रिट्वीट करते हुए लिखा,"यह बहुत ही शानदार है. हम बहुत जल्द मिलेंगे."


यहां देखिए सोनू सूद का ट्वीट-





ट्विटर पर नंबर वन

सोनू सूद लॉकडाउन के दौरान लोगों की मदद करने के लिए सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहे. 'ट्विट्टीट'(Twitteet) नाम की सोशल मीडिया एनालिटिक्स फर्म ने एक रिपोर्ट तैयार की है. इस रिपोर्ट के मुताबिक सोशल मीडिया पर बॉलीवुड कैटेगरी में सोनू सूद सबसे आगे खड़े हैं. सोनू सूद का इंगेजमेंट नवंबर महीने में 13 लाख 84 हजार 353 रहा है.

ये भी पढ़ें-

किस डायरेक्टर को सिर्फ़ 3.5 लाख की फीस देकर मुकेश भट्ट ने कमाया था 70 करोड़ का मुनाफ़ा


Kapil Sharma Show की ‘भूरी’ सोशल मीडिया पर अपनी ग्लैमरस फोटो से मचा रही है तहलका, देखें तस्वीर