वैक्सीन की कीमत पर Sonu Sood ने उठाए सवाल, कहा- धंधा कभी भी कर लेंगे, अभी फ्री में लगे
देश में कोरोना वैक्सीन की हो रही जमाखोरी और महंगी कीमतों की वजह सीरम इस्टिट्यूट ऑफ इंडिया ने कोविशील्ड वैक्सीन का प्राइज चार्ट जारी किया है. इस पर एक्टर सोनू सूद और फरहान अख्तर ने आपत्ति जताई है.
देश में जहां कोरोना वायरस महामारी की दूसरी लहर अपने पैर पसार रही है. वहीं सरकार वैक्सीनेशन का काम भी तेजी से कर रही है. लेकिन इस महामारी में के इस बुरे दौर में कई लोग जमाखोरी कर रहे हैं. प्राइवेट अस्पताल कोविड वैक्सीन को महंगे दामों पर बेच रही है. इस बीच सीरम इंस्टिट्यूट ऑफ इंडिया ने कोविडशील्ड वैक्सीन की रेट चार्ट जारी किया है.
इस रेट लिस्ट पर बॉलीवुड एक्टर और पिछले साल लगे लॉकडाउन से लेकर अबतक गरीबों, प्रवासी कामगारों और मजदूरों के मसीहा बने सोनू सूद और एक्टर फरहान अख्तर ने आपत्ति जताई है. दरअसल, सीरम इंस्टिट्यूट ऑफ इंडिया ने एक विज्ञप्ति जारी कर कहा कि कोविशील्ड राज्यों को 400 रुपए में, प्राइवेट अस्पतालों को 600 रुपए और केंद्र को 150 रुपए में दिया जाएगा.
यहां देखिए सोनू सूद का ट्वीट-
Every needy should get vaccine for free.
— sonu sood (@SonuSood) April 21, 2021
Very important to put a cap on the pricing. Corporates and individuals who can afford should come forward to help everyone get vaccinated.
धंधा फिर कभी और कर लेंगे। pic.twitter.com/PrPjGpjcdh
फ्री मिले वैक्सीन
सोनू सूद ने इस खबर का स्क्रीनशॉट ट्विटर पर शेयर किया और कहा कि इसे निशुल्क मुहैया करवाया जाना चाहिए. उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा,"हर किसी को ये वैक्सीन फ्री में दी जानी चाहिए. इसकी कीमत को नियंत्रित करना बेहद जरूरी है. बिजनेसमैन और व्यक्ति जो इसे अफोर्ड कर सकते हैं, वह आगे आए और हर किसी को वैक्सीन दिलवाने में मदद करें. धंधा फिर कभी और कर लेंगे."
यहां देखिए फरहान अख्तर का ट्वीट-
Can a spokesperson for the @SerumInstIndia please help us understand why states should not get Covishield at the same price as the centre?? And if they have issued a statement citing reasons, could someone please share a link re the same. Thank you. pic.twitter.com/J4jnuwBPBy
— Farhan Akhtar (@FarOutAkhtar) April 21, 2021
फरहान अख्तर ने उठाए सवाल
वहीं, एक्टर और फिल्ममेकर ने फरहान अख्तर ने इस खबर के स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए लिखा,"सीरम इंस्टिट्यूट ऑफ इंडिया के प्रवक्ता हमारी ये समझने में मदद कर सकते हैं कि राज्यों को केंद्र सरकार को दिए जाने वाली कीमत पर कोविशील्ड वैक्सीन क्यों नहीं देनी चाहिए? अगर कोई दिक्कत है तो एक उचित वजह के साथ बयान जारी करें. कोई इस बारे में लिंक शेयर कर सकता है. धन्यवाद."
ये भी पढ़ें-
कोरोना के चलते ऑफ एयर होगा सीरियल 'तेरी लाडली मैं', एक्टर गौरव वाधवा ने किया कंफर्म
आमिर खान के साथ काम कर चुके एक्टर बैठे हैं बेरोजगार, कहा- ऐसे चलता रहा तो उधार मांग के जीना पड़ेगा