Fateh Trailer: सोनू सूद की 'फतेह' का दूसरा ट्रेलर रिलीज, एक्शन से भरपूर अवतार में नजर आए एक्टर
Fateh Trailer: सोनू सूद की फिल्म फतेह का आज दूसरा ट्रेलर भी रिलीज किया गया है. ट्रेलर देखकर आपको साफ पता चल जाएगा कि फिल्म में इस बार वो ऐसे एक्शन अवतार में दिखने वाले हैं जैसे पहले कभी नहीं दिखे.
Fateh Trailer 2: कोरोना में अपनी दरयादिली से लोगों का दिल जितने वाले सोनू सूद की फिल्म फतेह का दूसरा ट्रेलर सोमवार को रिलीज हुआ. ट्रेलर में आपको सोनू सूद का धाकड़ एक्शन अवतार देखने को मिलेगा.
फिल्म का दूसरा ट्रेलर एक्शन से भरपूर है. बता दें कि अभीनेता सोनू सूद ने इस फिल्म के निर्देशन की भी कमान खुद संभाली है. एक्टर फतेह के राइटर और प्रोड्यूसर भी हैं.
फतेह का ट्रेलर देखें यहां
कैसा है फतेह का ट्रेलर
सोनू सूद और जैकलीन फर्नांडिस स्टारर ये फिल्म 10 जनवरी को सिनेमा घरों में दस्तक देगी इस फिल्म में दर्शकों को जैकलीन और सोनू की कैमेस्ट्री देखने का मौका मिलेगा. ट्रेलर देखने के बाद एक चीज साफ हो गई है कि फिल्म में एक्शन की कोई कमी नहीं है.
ट्रेलर में एक्शन और गोलीबारी के बीच सोनू और जैकलीन के रोमांस की झलकियां भी मौजूद हैं. ट्रेलर 2 मे सोनू सिर्फ मारकाट करते नजर आ रहे हैं. दर्शक ये अनुमान लगा रहे हैं कि इसमें फिल्म एनिमल से भी ज्यादा एक्शन देखने को मिलेगा.
बढ़ते साइबर क्राइम और उसके खिलाफ लड़ाई पर बनी ये फिल्म लोगों को काफी पसंद आने वाली है. इस फिल्म में नसीरुद्दीन शाह और विजय राज भी नजर आएंगे. सोनू के साथ जैकलीन फिल्म का प्रमोशन जोर शोर से कर रही हैं.
रहेगा गानों का तड़का
फिल्म में विशाल मिश्रा, अरिजीत सिंह, बी प्राक, सहित जुबिन नौटियाल और यो यो हनी सिंह के गानों का तड़का दर्शकों को सुनने मिलेगा. हनी सिंह का गाना हिट मैन हालही मे रिलीज हुआ है. इस गाने को फैंस के द्वारा खूब पसंद किया जा रहा है.
सलमान और महेश बाबू ने दी बधाई
बालीवुड के भाईजान सलमान खान ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल से ट्रेलर का पोस्टर शेयर करते हुए फिल्म के रिलीज के लिए शुभकामनाएं दी. वहीं सोनू के खास दोस्त और साउथ के एक्टर महेश बाबू ने अपने ट्वीटर हैंडल से ट्रेलर को शेयर करते हुए ट्रेलर की खूब तारीफ की.
और पढ़ें: 30 सालों में सबसे ज्यादा देखी जाने वाली तीसरी फिल्म बनी 'पुष्पा 2', जानें आज के बॉक्स ऑफिस आंकड़े