देशभर में कोरोना वायरस के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. देश के कई राज्यों में स्थिति भयावह हो गई है. इसी बीच बॉलीवुड एक्टर और 'गरीबों के मसीहा' माने जाने वाले सोनू सूद ने सरकार से खास अपील की है. उन्होंने ट्वीट पर एक ट्वीट लिखा है जो अब सोशल मीडिया पर बहुत तेजी से वायरल हो रहा है. सोनू ने एक ट्वीट में लिखा, "महामारी की सबसे बड़ी सीख: अगर देश बचाना है तो और अस्पताल बनाना है." सोनू का यह ट्वीट तब आया है जब देश में कोरोना वायरस के मामले दोबारा बढ़ने लगे हैं. अस्पतालों में बेड्स की कमी हो गई है और लोग इलाज के लिए परेशान होते दिखाई दे रहे हैं. 


सोनू के इस ट्वीट से अंदाजा लगाया जा सकता है कि वे जल्द ही लोगों के लिए अस्पताल भी खोल सकते हैं. या फिर वह सरकार से देश में और कोविड अस्पताल खोलने की मांग कर रहे हैं. सोनू के इस ट्वीट को बहुत पसंद किया जा रहा है. ट्विटर यूजर्स भी उनकी इस बात से सहमत नजर आ रहे हैं. कई ट्विटर यूजर्स ने सोनू के इस ट्वीट पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. सोनू का ये ट्वीट अब तेजी से वायरल हो रहा है. एक यूजर ने लिखा, "आप सही बोल रहे हैं सोनू सर. ऐसी स्थिति में और अधिक कोविड अस्पतालों की जरूरत है." एक और यूजर ने लिखा, "आपकी मांग जायज है." वहीं, एक यूजर ने सोनू की तारीफ करते हुए लिखा, "आप हमेशा से ही गरीबों के हित की बात करते हैं. आप बेस्ट हैं सोनू सर."






 


छात्रों के हित में भी उठाई थी आवाज


बता दें कि हाल ही में सोनू सूद ने सोनू सूद ने बच्चों के समर्थन में आवाज उठाई और बोर्ड एग्जाम ऑफलाइन करवाने को लेकर कई सवाल खड़े किए. सोनू सूद ने कहा कि ऐसे समय में जब कोरोना के केस तेजी से बढ़ रहे हैं ऑफलाइन एग्जाम करवाने का फैसला ठीक नहीं है, एग्जाम का कोई दूसरा तरीका देखना चाहिए.


ये भी पढ़ें :-


In pics: पिंक कलर की इस ड्रेस में कातिलाना लुक देती नजर आईं Nushrat Bharucha, देखें तस्वीरें


कभी डांस करने पर Nora Fatehi की खूब पिटाई करती थीं उनकी मां, आज बेटी पर करती हैं गर्व, खुद बताई थी नोरा ने ये बात