अभिनेता सोनू सूद (Sonu Sood) कोरोना काल में जरूरतमंद लोगों के लिए मसीहा बनकर सामने आए हैं. इस महामारी काल में सबने देखा है कि सोनू सूद ने किस तरह हजारों लोगों को मौत के मुंह में जाने से रोक दिया. हजारों लोगों के घरों तक ऑक्सीजन पहुंचाई और हजारों लोगों को अस्पताल में भर्ती करवाया. हजारों लोगों के अस्पताल के खर्च का इंतजाम किया. सोनू सूद कोरोना काल से पहले से ही लोगों को कई तरह से मदद करते रहे हैं. उन्होंने झारखंड की एक शूटिंग चैंपियनशिप की जिंदगी भर की इच्छा पूरी कर दी. दरअसल, झारखंड की कोनिका लाइक 11वें झारखंड स्टेट राइफल शूटिंग चैंपियनशिप 50 मीटर राइफल श्रेणी में गोल्ड मेडल और 50 मीटर राइफल प्रोन फाइनल में सिल्वर मेडल जीता था. हालांकि उसने यह कारनामा खुद की राइफल के बिना पूरा किया था. सोनू सूद ने कोनिका लायक को ढाई लाख रुपए की जर्मन राइफल भेजकर उसकी जिंदगी की इच्छा को पूरा कर दिया. 


मैं राइफल दूंगा, आप देश को मेडल देना
इसके बाद कोनिका ने एक ट्वीट करते हुए लिखा था, 11th Jharkhand State Rifle Shooting Championship-2020 में एक गोल्ड मेडल और सिल्वर मेडल जीता है मैंने. मगर झारखंड सरकार से कोई हेल्प नहीं मिला अभी तक. प्लीज हेल्प फॉर वन राइफल प्लीज. इस ट्वीट के बाद सोनू सूद ने ट्वीट किया. उन्होंने लिखा-मैं आपको राइफल दूंगा. आप देश को मेडल देना. आपकी राइफल आप तक पहुंच जाएगी. सोनू सूद ने इस वादे को पूरा किया. धनबाद की राज्यस्तरीय राइफल शूटिंग चैंपियन कोनिका लाइक को एक राइफल गिफ्ट में मिल गई है. 10 मार्च को सोनू सूद ने कोनिका को ट्विट कर राइफल देने का वादा किया था. कोनिका ने बताया कि 24 जून को यह राइफल उनके पास पहुंच गई. कोनिका ने कहा कि सोनू सूद ने खुद वीडियो कॉल कर उनसे बात भी की थी. अब वह मन लगाकर प्रैक्टिस कर पाएंगी.



उधार मांगकर प्रैक्टिस करने जाती थीं
दरअसल, राइफल ना होने के चलते कोनिका आने वाले ईस्ट जोन शूटिंग चैम्पियनशिप के लिए अभ्यास करने में असमर्थ थीं. वह चैंपियनशिप में झारखंड का प्रतिनिधित्व करेंगी. जानकारी के अनुसार, पिछले साल कोनिका ने 11वीं झारखंड स्टेट राइफल शूटिंग चैम्पियनशिप में जीत हासिल की थी. हालांकि, तब भी उसको अभ्यास करने के लिए राइफल उधार लेनी पड़ी थी. सोनू सूद का कहना है कि 'मुझे खुशी है कि किसी प्रतिभाशाली की मदद की. जब सोशल मीडिया पर लोगों का एक झुंड मेरी मदद के लिए मेरे पास पहुंचा, तो मैंने तुरंत राइफल की व्यवस्था करने के लिए अपनी टीम से संपर्क किया. हमारे देश में कोई भी टैलेंट बेकार नहीं जानी चाहिए. मैं धन्य हूं कि मुझे उनकी यात्रा का हिस्सा बनने का मौका मिला.


2017 से खरीदना चाहती थी राइफल
कोनिका का लक्ष्य देश के लिए ओलंपिक में मेडल जीतना है. वह ईस्ट जोन शूटिंग चैंपियनशिप में झारखंड का प्रतिनिधत्व करने वाली हैं. कोनिका 2017 से अपने लिए राइफल खरीदना चाहती थी. लेकिन पैसे के अभाव में अब तक नहीं खरीद पाई. इसके लिए 2 लाख 66 हजार रुपये की जरूरत है. इस बीच कोनिका उधार के राइफल से प्रैक्टिस करती है. हालांकि इससे परेशानी होती है. इसलिए उसने सोशल मीडिया पर मदद मांगी थी. जिसके बाद अभिनेता सोनू सूद ने राइफल देने का भरोसा दिलाया है.


ये भी पढ़ें-


Ranbir Kapoor: जब रणबीर कपूर ने न्यूयॉर्क में फायर ब्रिगेड को बुला लिया, मां ने याद किए बचपन के दिन


Priyanka Chopra: न्यूयॉर्क में अपने रेस्टोरेंट सोना में पहली बार पहुंचीं प्रियंका चोपड़ा, दोस्तों के साथ देसी खाने का लिया मजा