Sonu Sood ने की Graduate Chaiwali की मदद, बोले- अब कोई नहीं हटाएगा दुकान
Sonu Sood Helps Graduate Chaiwali: बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद ने पटना में प्रियंका गुप्ता की चाय की दुकान के लिए जगह की व्यवस्था कर दी है. उन्होंने ये जानकारी ट्वीट के जरिए दी है.
Sonu Sood Helps Graduate Chaiwali: बिहार की राजधानी पटना में चाय का स्टॉल चलाने वाली प्रियंका गुप्ता (Priyanka Gupta) की मदद के लिए बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद (Sonu Sood) अपना हाथ आगे बढ़ाया है. सोनू सूद ने बताया कि अब प्रियंका की चाय की दुकान कोई नहीं हटाएगा. हाल ही में पटना म्यूनिसिपल कॉर्पोरेशन ने एंटी एंक्रोचमेंट कैंपेन के तहत प्रियंका की चाय की दुकान को सीज कर लिया था. इसके बाद प्रियंका ने अपना वीडियो बनाकर शेयर करते हुए बताया था कि उसे बार-बार परेशान किया जा रहा है, जिससे वह अपना बिजनेस नहीं चला पा रही हैं.
सोनू सूद ने दी जानकारी
सोनू सूद ने अब प्रियंका गुप्ता की मदद करने का बीड़ा उठाया है. उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा, 'प्रियंका की चाय की दुकान के लिए जगह की व्यवस्था कर दी गई है. अब प्रियंका को वहां से कोई नहीं हटाएगा. बिहार आकर जल्द आपके हाथ की चाय पीते हैं. जय हिंद.'
वायरल हुआ था प्रियंका का वीडियो
वीडियो में प्रियंका गुप्ता ने कहा था- 'मैंने बिहार में कुछ अलग करने के बारे में सोचा और लोग भी मुझे सपोर्ट कर रहे थे, लेकिन ये बिहार है और यहां महिलाओं की स्थिति किचन तक ही सीमित है. लड़कियों को आगे बढ़ने का अधिकार नहीं है. पटना में और भी कई स्टॉल हैं. यहां कई अवैध काम जारी है. शराब बेची जा रही है, लेकिन अगर कोई लड़की अपना बिजनेस चलाने के बारे में सोचती है, तो उसे बार-बार परेशान किया जाता है.
कौन हैं प्रियंका गुप्ता?
बता दें कि प्रियंका गुप्ता (Priyanka Gupta) इकोनॉमिक्स में ग्रेजुएट हैं और नौकरी नहीं मिलने की वजह से उन्होंने कुछ समय पहले ही पटना वीमेंस कॉलेज के सामने अपना टी स्टॉल शुरू किया है. हाल ही में प्रियंका ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के जरिए बताया कि वह बहुत जल्द अपनी फ्रेंचाइजी की पहली चाय की दुकान गोपालगंज में शुरू करने जा रही हैं.
यह भी पढ़ें- 'कुंडली भाग्य' फेम Shraddha Arya ने मार-मारकर पति राहुल नागल से करवाई अपनी तारीफ, सामने आया ये फनी वीडियो