प्रवासी मजदूरों की मदद को आगे आए एक्टर सोनू सूद, मजदूरों के लिए चलाई बसें
लॉकडाउन की वजह काम ठप होने के बाद प्रवासी मजदूर अपने घरों की ओर पैदल ही जा रहे हैं. एक्टर सोनू सूद इन प्रवासी मजदूरों की मदद करने के लिए आगे आए हैं. वह इन मजदूरों के लिए बसें चलवा रहे हैं. उनकी मदद से अब तक महाराष्ट्र के वडाला से यूपी, बिहार और झारखंड के कई जिलों में बसें जा चुकी हैं.
देश में फैले कोरोना वायरस की वजह से देशव्यापी लॉकडाउन चल रहा है. शॉपिंग मॉल, दुकानें, शोरूम, रेस्टोरेंट सहित अन्य काम की जगह बंद पड़ी हैं. ऐसे में यहां काम करने वाले दिहाड़ी मजदूरों बेरोजगार हो गए हैं और अब अपने गांवों की ओर पैदल, साइकिल और रिक्शे से जा रहे हैं. मजदूरों के इन हालातों से हर कोई आहत है. बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद से मजदूरों की ये हालत देखी नहीं जा रही हैं. वह पिछले कई दिनों से इन मजदूरों की मदद कर रहे हैं. उन्होंने यूपी के प्रवासी मजदूरों को अपने घर भेजने के लिए यूपी सरकार से विशेष अनुमति ली है.
इतना ही नहीं, सोनू सूद ने महाराष्ट्र से कर्नाटक के गुलबर्ग जाने वाले कामगारों के बस सेवा का प्रबंध किया है. उन्होंने कहा कि लॉकडाउन के दौरान अपने घर वापस नहीं जा सकने वाले प्रवासियों की दुर्दशा देखकर दुख होता है और वह उन्हें वापस भेजने के लिए सबकुछ करेंगे. सूद ने एक बयान में कहा, 'यह मेरे लिए एक बेहद भावनात्मक यात्रा रही है. घरों से दूर सड़कों पर चलते इन प्रवासियों को देखकर मुझे दुख होता है.'
यहां देखिए सोनू सूद कैसे मास्क बना रहे हैं-
View this post on Instagram
वडाला से कई यूपी, बिहार के कई जिलों तक बस सेवा
सोनू सूद ने आगे कहा,'जब तक अंतिम प्रवासी अपने परिवार और प्रियजनों से नहीं मिल जाता, तब तक मैं प्रवासियों को घर भेजना जारी रखूंगा. यह मेरे दिल के बहुत करीब है.' सोनू सूद की मदद से अब तक वडाला से लखनऊ, हरदोई, प्रतापगढ़ और सिद्धार्थनगर समेत उत्तर प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों के लिए बसें रवाना हुई हैं. इसके अलावा यहां से झारखंड और बिहार के कई जिलों के लिए एक्टर की मदद से कई बसे जा चुकी हैं.
पीपीई किट और फूड किट की दान
सून सूद इससे पहले भी पंजाब के डॉक्टरों के लिए 1,500 पीपीई किट दान कर चुके हैं. उन्होंने मुंबई स्थित अपने होटल को उन्होंने स्वास्थ्यकर्मियों के रहने के लिए उपलब्ध करावाया है. रमजान के पवित्र महीने में भिवंडी इलाके में हजारों वंचित और प्रवासियों को फूड किट उपलब्ध करा रहे हैं.
राहुल पर सीतारमण की टिप्पणी के बाद बोलीं ऋचा चड्ढा- मजदूरों के लिए चले ट्रांसपोर्ट, बचेंगी जिंदगियां