मुंबई: पहले जुहू स्थित अपना छह मंजिला होटल शिव सागर को डॉक्टरों, नर्सों व अन्य स्वास्थ्य कर्मियों को सेवा के लिए उपलब्ध कराने और रोजाना हजारों बेसहारा और गरीब लोगों को खाना खिलाने के बाद अभिनेता सोनू सूद ने अब प्रवासी मजदूरों की ओर मदद का हाथ बढ़ाया है.
सोनू सूद ने आज मुम्बई से सटे ठाणे इलाके में प्रवासी मजदूरों से भरी 10 बसों को कर्नाटक के गुलबर्ग इलाके के लिए रवाना किया. उल्लेखनीय है कि सोनू सूद ने 10 बसों के जरिए गुलबर्गा भिजवाए गये 350 मजदूरों के जाने का खर्च खुद ही उठाया है. प्रत्येक बस के लिए 80,000 रुपये के हिसाब से सोनू सूद ने 8 लाख रुपये की रकम खुद चुकाई है. इसके अलावा, उन्होंने सभी प्रवासियों के गंतव्य तक पहुंचने तक उनके खाने-पीने का इंतजाम भी खुद ही किया. बता दें कि इन सभी बसों के रवाना होते वक्त सोनू सूद खुद मौके पर मौजूद थे.
बसों की रवानगी के बाद सोनू सूद ने एबीपी न्यूज़ से बात करते हुए कहा, "इन प्रवासियों को बसों से भेजे जाने के लिए जरूरी परमिशन के लिए मुझे कर्नाटक और महाराष्ट्र सरकार के अधिकारियों से बात भी करनी पड़ी."
उल्लेखनीय है कि देशभर से प्रवासी मजदूरों का अपने-अपने गांवों की ओर पैदल मार्च जारी है. ऐसे में अब केंद्र सरकार समेत कई राज्यों ने ट्रेनों और बसों के जरिए इन मजदूरों को एक जगह से दूसरी जगहों पर जाने की इजाजत दे दी है. लेकिन सोनू सूद ने एबीपी न्यूज़ को बताया कि मजदूरों को महाराष्ट्र से कनार्टक के गुलबर्गा भेजे जाने के लिए उन्हें दोनों राज्यों के अधिकारियों से बात करनी पड़ी और उसके बाद ही मजदूरों को भेजे जाने की व्यवस्था संभव हो पाई.
सोनू सूद से एबीपी न्यूज़ से कहा, "इन प्रवासी मजदूरों को अपने छोटे-छोटे बच्चों के साथ हजारों किलोमीटर की यात्रा करते हुए देखना मेरे लिए काफी तकलीफदेह और जज्बाती तौर पर विचलित करने वाला था." सोनू ने आगे कहा, "अब उनकी अगली कोशिश यहां फंसे मजदूरों को झारखंड, बिहार, उड़ीसा, उत्तर प्रदेश जैसे राज्यों में भेजने की होगी."