प्रवासी मजदूरों और कामगारों के मसीहा बने एक्टर सोनू सूद का लोगों की मदद करना अब भी जारी है. घर पहुंचाने में मदद करने बाद वह प्रवासी मजदूरों और कामगारों को उनके गांव-शहर में ही रोजगार उपलब्ध करवा रहे हैं. इन सब की मदद के साथ ही उन्होंने अब एक महिला सोफ्टवेयर इंजीनियर की मदद की है. इस महिला इंजीनियर को कंपनी से निकाल दिया गया था. लेकिन सोनू सूद ने जॉब लगवाई है.


दरअसल, रिची शेल्सन यूजर ने ट्विटर पर एक न्यूज चैनल का यूट्यूब वीडियो शेयर किया और सोनू सूद से मदद की अपील की. इस वीडियो में महिला इंजीनियर सब्जी बेचती हुई नजर आ रही है. वह कह रही हैं कि कोरोना वायरस महामारी की वजह से हुए लॉकडाउन के दौरान कंपनी ने उन्हें नौकरी से निकाल दिया था और घर परिवार चलाने के लिए वह सब्जी बेच रही हैं. महिला का शारदा है.


यूजर ने सोनू सूद को वीडियो टैग करते हुए लिखा,"डियर सोनू सूद सर, यह शारदा है, एक इंजीनियर, कोविड 19 संकट के दौरा कंपनी से निकाल दिया. बिना हिम्मत हारे, वह अपने परिवार को सपोर्ट करने के लिए सब्जियां बेच रही है. कृप्या अगर हो सके, तो इनकी मदद करें. उम्मीद करता हूं कि आप इसका जवाब देंगे." आपको जानकर हैरानी होगी सोनू इस ट्वीट पर प्रतिक्रिया महिला इंजीनियर को जॉब दिलवाने के बाद दी.


यहां देखिए सोनू सूद का ट्वीट-





सोनू ने ट्वीट में लिखा,"मेरे ऑफिस लोग उनसे मिल चुके हैं. उनसे बात कर चुके हैं. उन्हें जॉब लेटर भी दे दिया है. जय हिंद." लॉकडाउन 31 मई को खत्म हो गया और इसके बाद भी सोनू सूद लोगों की मदद कर रहे हैं और बेरोजगार लोगों की नौकरी दिलवा रहे हैं. इसके लिए उन्होंने इस महीने की शुरुआत में प्रवासी रोजगार नाम की एप भी बनाई. इसमें तमाम प्रवासी मजदूरों के लिए नौकरी और जरूरी सूचनाओं की जानकारी है.


बॉलीवुड में मौजूद गुटबाजी को लेकर भड़के रणवीर शौरी, महेश भट्ट पर लगाए संगीन आरोप