एक्टर सोनू सूद की हर तरफ तारीफें हो रही हैं. उन्होंने अब तक हजारों प्रवासी मजदूरों को बसों के जरिए उनके घर भेजा है. इस दौरान उन्होंने उनके खाने पीने की भी व्यवस्था की. अब उन्होंने 177 मजदूरों को हवाई जहाज से उनके घर पहुंचने में मदद की है. उन्होंने केरल में फंसे 177 महिलाओं को उनके घर पहुंचाया. सोनू सूद ने इनके लिए चार्टेड फ्लाइट की व्यवस्था की. यह विमान एर्नाकुलम जिले से ओडिशा स्थित उनके घर पहुंचाया.


ये सभी 177 महिलाएं कोच्चि की एक फैक्टरी में सिलाई-कढ़ाई का काम करती थी. कोरोना वायरस की वजह से हुए लॉकडाउन के चलते इनकी फैक्टरी बंद हो गई और ये लोग इधर-उधर भटक रहे थे. पहले ही हजारों प्रवासी मजदूरों की मदद कर चुके सोनू ने इन महिलाओं की मदद की. उन्होंने इन महिलाओं के बारे में उनके भुवनेश्वर स्थित एक दोस्त ने दी. इसके बाद उन्होंने जरूरी राज्य सरकार से कोच्चि और भुवनेश्वर एयरपोर्ट पर इनके आने की परमिशन ली.


राज्यसभा सांसद ने जताया आभार





एक विशेष विमान कोच्चि से 177 महिलाओं को लेकर चला और ढाई घंटे के सफर के बाद भुवनेश्वर पहुंचा. राज्यसभा सांसद अमर पटनायक ने सोनू सूद का आभार व्यक्त किया. उन्होंने ट्विटर पर लिखा, 'सोनू सूद जी, आपकी ओडिया महिलाओं को केरल से सुरक्षित लौटने में मदद करना सराहनीय है. आपके महान प्रयासों के लिए सैल्यूट. यह देखना अविश्वसनीय है कि आप कैसे जरूरतमंदों को उनके घरों तक सुरक्षित पहुंचाने में मदद कर रहे हैं. आपको और अधिक बल मिले.'


आपको बता दें कि सोनू सूद ने अपने पैसों से बसें बुक करके उन प्रवासी मजदूरों को घर पहुंचाने का काम शुरू किया. जिसके बाद अब हजारों की तादात में सोनू लोगों को उनके घर भेज चुके हैं. इस बारे में सोनू सूद का कहना है "जब तक हर एक प्रवासी मजदूर अपने घर नहीं पहुंच जाता अपनी मुहिम को जारी रखूंगा. इसके लिए चाहे कितना भी काम और मेहनत करनी पड़े. अंतिम मजदूर के उसके घर पहुंचने तक चैन से नहीं रह सकता."


ट्विटर पर यूजर ने सोनू सूद को बताया अगला रजनीकांत, अभिनेता ने रिप्लाई से जीत लिया दिल