एक्टर सोनू सूद का प्रवासी मजदूरों और कामगारों को उनके घर भेजना लगातार जारी है. उन्होंने अब तमिलनाडु के 200 इडली वेंडर्स को मुंबई से उनके घर भेजा है. इसकी जानकारी बॉलीवुड फोटोग्राफर विरल भयानी ने दी. सोनू सूद ने फूड वेंडर्स को घर भेजने के लिए बसों की व्यवस्था की. कई महिलाओं ने एक्टर सोनू सूद की आरती की और उन्होंने हाथ जोड़ कर इन लोगों का अभिवादन स्वीकार किया.


सोशल मीडिया पर सोनू सूद का वीडियो भी वायरल हो रहा है. इसमें वह बस को रवाना करने से पहले नारियल फोड़ते हुए दिखाई दे रहे है. वीडियो में देखा जा सकता है कि सोनू सूद लोगों से सोशल डिस्टेसिंग बनाए रखने के लिए भी कहते हैं. तमिलानाडु जाने वाले ये फूड वेंडर्स सोनू सूद को आर्शिवाद देते हैं और इस काम के लिए उनका आभार व्यक्त करते हैं. वह लोगों से अपना ध्यान रखने के लिए भी कहते हैं. वीडियो के आखिरी में बसें चलने से पहले लोग हाथ हिलाकर सोनू सूद का आभार व्यक्त करते हैं. कुछ लोग उनके इस काम का वीडियो बनाते हुए नजर आ रहे हैं.


यहां देखिए ये सोनू सूद का नया वायरल वीडियो-





आपको बता दें कि इससे पहले सूद ने केरल में फंसे 167 प्रवासी महिला श्रमिकों को चार्टर्ड विमान से ओडिशा भेजा था. ये सभी 167 महिलाएं कोच्चि की एक फैक्टरी में सिलाई-कढ़ाई का काम करती थी. कोरोना वायरस की वजह से हुए लॉकडाउन के चलते इनकी फैक्टरी बंद हो गई और ये लोग इधर-उधर भटक रहे थे. पहले ही हजारों प्रवासी मजदूरों की मदद कर चुके सोनू ने इन महिलाओं की मदद की.


हर प्रवासी मजदूरों के घर भेजना चाहते हैं सोनू सूद


आपको बता दें कि सोनू सूद ने अपने पैसों से बसें बुक करके उन प्रवासी मजदूरों को घर पहुंचाने का काम शुरू किया. जिसके बाद अब हजारों की तादात में सोनू लोगों को उनके घर भेज चुके हैं. इस बारे में सोनू सूद का कहना है, 'जब तक हर एक प्रवासी मजदूर अपने घर नहीं पहुंच जाता अपनी मुहिम को जारी रखूंगा. इसके लिए चाहे कितना भी काम और मेहनत करनी पड़े. अंतिम मजदूर के उसके घर पहुंचने तक चैन से नहीं रह सकता.'


गुड्डीः जया बच्चन और धर्मेंद्र के ऑटोग्राफ सीन के 50 साल पूरे, कर्नल शंकर ने बताई ये खासियत