मुंबईः फिल्म स्टार सोनू सूद का नाम बीते कुछ महीनों से काफी ज्यादा चर्चा में है. कोरोना वायरस लॉकडाउन के दौरान लगातार मजदूर और जरूरतमंदों की मदद कर रहे सोनू सूद लगातार इन सब कामों में व्यस्त हैं. इसके बावजूद वह अपने परिवार के साथ भी अच्छा वक्त बिता रहे हैं. ऐसा ही एक नजारा दिखा, जब सोनू अपने परिवार के साथ गणपति विसर्जन के लिए पहुंचे थे.


गणेश चतुर्थी के साथ ही देश में गणेशोत्सव की शुरुआत हुई. मुंबई और महाराष्ट्र में खास तौर पर गणेशोत्सव का विशेष महत्व होता है और हर परिवार अपने घर में गणपति स्थापित करता है. बॉलीवुड स्टार भी इसका हिस्सा बनते हैं.


परिवार के साथ की गणपति पूजा और विसर्जन


ऐसे में सोनू सूद भी पीछे नहीं रहे. सोनू ने भी गणेश चतुर्थी के दिन घर में गणपति स्थापना की और फिर बुधवार 26 अगस्त को विसर्जन की प्रक्रिया भी पूरी कर दी. इस दौरान सोनू काफी वक्त बाद अपने पूरे परिवार के साथ दिखे.


इस दौरान सोनू ग्रे रंग के कुर्ता और नीली जींस पहने हुए थे. उनके साथ उनकी पत्नी और दोनों बेटे भी मौजूद थे. कोरोना संक्रमण के खतरे को ध्यान में रखते हुए सभी ने मास्क भी लगाया हुआ था. एंटरटेनमेंट फोटोग्राफर योगेन शाह ने सोनू के गणेश विसर्जन की तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट की.






एंटरटेनमेंट टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, इस विसर्जन से पहले सोनू और उनके परिवार ने गणेश भगवान की पूजा और आरती की. इसके बाद उन्होंने गणपति बप्पा की मूर्ति विसर्जित कर दी.


जरूरतमंदों की मदद कर रहे सोनू सूद


सोनू सूद पिछले कुछ महीनों से देश में अपनी सेवा के कारण काफी ज्यादा चर्चा में हैं और उन्हें लोगों से जमकर प्यार मिल रहा है. सोनू ने लॉकडाउन के दौरान देश के अलग-अलग हिस्सों में फंसे प्रवासी मजदूरों को उनके घर तक पहुंचाने के लिए बस और ट्रेनों का इंतजाम किया.


इतना ही नहीं, सोनू ने किर्गिस्तान में फंसे भारतीय छात्रों को भी सुरक्षित देश वापस लाने में अहम भूमिका निभाई थी. इसके अलावा भी वह आए दिन किसी न किसी की जरूरतमंद की मदद कर रहे हैं.


ये भी पढ़ें


सर्जरी के बाद ठीक हो रहे हैं रणदीप हुड्डा, पिता रणबीर हुड्डा बोले- जल्द होंगे अस्पताल से डिस्चार्ज


क्या D-कंपनी से जुड़ा हैं सुशांत सिंह केस में ड्रग्स का कनेंक्शन? NIA से जांच की मांग हुई तेज