#AskSonuSood: किसी को ऑफर किया रोल, किसी को किया IAS बनाने का वादा...सेशन में सोनू सूद ने फैंस का दिल जीत लिया
Sonu Sood Twitter: बॉलीवुड के मशहूर एक्टर सोनू सूद ने ट्विटर पर आस्क सोनू सूद सेशन रखा है. इस दौरान सोनू सूद ने फैंस के तमाम सवालों को मजेदार ढंग से रिप्लाई दिया है.
![#AskSonuSood: किसी को ऑफर किया रोल, किसी को किया IAS बनाने का वादा...सेशन में सोनू सूद ने फैंस का दिल जीत लिया Sonu Sood interaction with fans during twitter ask Sonu Sood session #AskSonuSood: किसी को ऑफर किया रोल, किसी को किया IAS बनाने का वादा...सेशन में सोनू सूद ने फैंस का दिल जीत लिया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/02/20/52493589795ce8c1efba13611ea6874d1676893957162453_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Ask Sonu Sood: हिंदी सिनेमा के सबसे दमदार एक्टर की अगर बात की जाए तो उसमें सोनू सूद (Sonu Sood) का नाम जरूर शामिल होता है. अपनी कमाल की एक्टिंग के बदौलत सोनू सूद ने खुद के दम पर इंडस्ट्री में अपनी खास पहचान बनाई है. सोमवार को सोनू सूद ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर आस्क सोनू सूद (#AskSonuSood) सेशन रखा. इस दौरान सोनू सूद फैंस के तमाम सवालों का मजा अपने निराले अंदाज में दिया है.
सोनू सूद ने फैन को फिल्म में किया रोल ऑफर
आस्क सोनू सूद के दौरान एक्टर के चाहने वाले ने ट्विटर पर लिखा है कि- 'भाई क्या आप मुझे अपनी अपकमिंग फिल्म फतेह में कोई अच्छा रोल देंगे प्लीज. इस सवाल पर सोनू सूद ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर ट्वीट कर लिखा है कि- 'तेरा रोल पक्का है. मिलते हैं फतेह के सेट पर.' इस तरह से सोनू सूद ने अपने फैन को फिल्म फतेह में ट्विटर पर ही रोल ऑफर कर दिया है.
तेरा रोल पक्का।
— sonu sood (@SonuSood) February 20, 2023
मिलते हैं Fateh के सेट पर। https://t.co/cmaPLTZCOg
इस फैन को सोनू सूद ने आईएएस बनने को कहा
इसके अलावा ट्विटर पर जारी आस्क सोनू सूद सेशन के दौरान एक फैन ने लिखा है कि- 'सर मुझे आईएएस बनना है. जिसके लिए मैं कड़ी मेहनत भी करता हूं.मैं यूपीएससी की मोटी रकम भरने में असमर्थ हूं. मैं एक गरीब किसान के घर से आता हूं. मेरे पास इतने पैसे नहीं हैं कि मैं दिल्ली जैसे बड़े शहरों में जाकर तैयारी कर सकूं.' इस पर सोनू सूद ने रिप्लाई देते हुए कहा है कि- 'आईएएस बन, देश बना, सोनू सूद फॉउंडेशन पर जाकर अप्लाई कर देना, मैं पढ़ा दूंगा. तू बस पढ़ने वाला बन.'
Ias बन
— sonu sood (@SonuSood) February 20, 2023
देश बना @SoodFoundation की वेबसाइट पे अप्लाई कर देना !
पढ़ा मैं दूँगा!
तू बस पढ़ने वाला बन। https://t.co/lQNKUP31IX
शाहरुख खान के लिए सोनू सूद ने कही ये बात
हिंदी सिनेमा के सुपरस्टार शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) को लेकर आस्क सोनू सूद (Sonu Sood) सेशन के दौरान एक्टर ने कहा है कि- 'पठान भाई है अपना एक शब्द में कहां सिमटता है.' इस तरह से सोनू सूद ने इस सेशन के दौरान अपने फैंस को मजेदार रिप्लाई दिए हैं.
पठान भाई है अपना
— sonu sood (@SonuSood) February 20, 2023
एक शब्द में कहाँ सिमटता है ❤️🤗 https://t.co/tKOI7w5Hed
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)