Sonu Sood Free IAS Coaching: बॉलीवुड के सबसे बेहतरीन एक्टर की चर्चा की जाए तो उसमें सोनू सूद (Sonu Sood) का नाम जरूर शामिल होगा. कोरोना काल में लोगों के लिए मसीहा बन कर उभरे सोनू ने एक बार फिर से दिल को जीतने वाला काम किया है. हाल ही में सोनू सूद ने अपने संभवम् आईएएस कोचिंग सेंटर का एलान किया है, जिसमें स्टूडेंट्स को फ्री ऑनलाइन क्लासेज दी जाएंगी.
सोनू सूद ने लॉन्च किया फ्री कोचिंग सेंटर
गौरतलब है कि सोनू सूद ने साल 2020 कोरोना काल से लगातार जरूरतमंद लोगों की मदद करते आ रहे हैं. सोनू सूद ने देश के उन बच्चों के लिए आईएएस कोचिंग सेंटर लॉन्च किया है, जो आर्थिक तंगी के कारण अपने सपनों को सच नहीं कर पाते हैं.
हाल में सोनू सूद ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर संभवम् आईएएस इंस्टीट्यूट की लॉन्चिग की घोषणा की है. सोनू ने इस कोचिंग सेंटर का पोस्टर शेयर करते हुए लिखा है कि- चलो मिलकर एक नया भारत बनाते हैं. साल 2022-23 सत्र हेतु आईएएस परीक्षा के लिए फ्री ऑनलाइन संभवम् कोचिंग को लॉन्च किया जा रहा है.
लोगों ने दिए ऐसे रिक्शन
सोनू सूद (Sonu Sood) की तरफ से इस नए कदम को लेकर सोशल मीडिया पर लोगों के रिएक्शन सामने आने शुरू हो गए हैं. जिसके तहत एक यूजर ने लिखा है कि सोनू सूद आपको सलाम, आपने ये साबित कर दिया है कि आप वास्तव में असली हीरो है. एक अन्य यूजर ने भी सोनू सूद के इस काम को लेकर प्रशंसा करते हुए बताया है कि वन मैन आर्मी देश के लिए सबसे पहले आगे रहने वाले सोनू आपने नई मिसाल कायम की है.
ये भी पढ़ें-
Entertainment News Live: ब्रह्मास्त्र की दूसरे दिन भी बॉक्स ऑफिस पर धूम, केआरके ने किया ट्वीट