Sidhu Moose Wala: सिद्धू मूसेवाला की हत्या से भावुक हुए सोनू सूद, इमोशनल पोस्ट शेयर कर लिखा, 'एक और मां का बेटा चला गया'
Sidhu Moose Wala's Death: सिद्धू मूसेवाला की हत्या के बाद से हर कोई शॉक में है. बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद ने भी अब गायक की हत्या पर शोक व्यक्त करते हुए ये इमोशनल पोस्ट शेयर किया है.
Sonu Sood Heartbreaking Post on Sidhu Moose Wala's Death: पंजाबी गायक, रैपर और कांग्रेस नेता सिद्धू मूसेवाला (Sidhu Moose Wala) की रविवार गोली मारकर हत्या कर दी गई है. इस हत्या ने हर किसी को सक्ते में डाल दिया है. महज 28 साल में ही सिद्धू मूसेवाला (Sidhu Moose Wala) की हत्या से पंजाब ही नहीं पूरा देश सन्न है. बॉलीवु़ड इंडस्ट्री से भी सितारे सिद्धू मूसेवाला की निर्मम हत्या से हैरान हैं. साथ ही उन्हें सोशल मीडिया पर श्रद्धांजलि अर्पित कर रहे हैं. बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद (Sonu Sood) ने भी अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से गायक के निधन पर शोक व्यक्त किया है.
सोनू सूद ने सिद्धू मूसेवाला को दी श्रद्धांजलि
सोनू सूद ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में सिद्धू मूसेवाला की उनके मां के साथ एक बेहद खूबसूरत फोटो पोस्ट की है, साथ ही कैप्शन में लिखा है, 'एक और मां का बेटा चला गया.' सोशल मीडिया पर इसी तरह की तमाम प्रतिक्रिया पंजाबी इंडस्ट्री से लेकर बॉलीवुड से सिद्धू मूसेवाला के लिए आ रही हैं.
मूसेवाला की हत्या से सकते में पंजाब
आपको बता दें गायक के हत्या की जिम्मेदारी पंजाब के टॉपमोस्ट गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के कनाडा बेस्ड साथी गोल्डी बराड़ ने ली है. जानकारी के मुताबिक सिद्धू मूसेवाला लंबे वक्त से लॉरेंस बिश्नोई और उसके गैंग के निशाने पर थे.
सिद्धू मूसेवाला (Sidhu Moose) पर कुछ बदमाशों ने ताबड़तोड़ फायरिंग की. इसमें मूसेवाला और उनके दो साथी गंभीर रूप से घायल हो गए थे. गायक को फौरन अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
ये भी पढ़ें: