COVID-19 के मरीजों का इलाज कर रहे पैरामेडिकल स्टाफ्स के लिए सोनू सूद ने ऑफर किया अपना आलीशान होटल
सोनू सूद ने जुहू में अपने छह मंजिला होटल के दरवाजे खोल दिए हैं, ताकि COVID-19 रोगियों का इलाज करने वाले मेडिकल स्टाफ और डॉक्टर्स को क्वारनंटीन किया जा सके.
कोरोना वायरस महामारी के खिलाफ लड़ाई में बॉलीवुड की हस्तियां भी आगे आ रहे हैं. हाल ही में सुपरस्टार शाहरुख खान और उनकी पत्नी गौरी ने अपने 4-मंजिला निजी कार्यालय को COVID-19 के रोगियों के इलाज के लिए खोल दिया है. और अब उनके ही नक्शे कदम पर चलते हुए अभिनेता सोनू सूद ने मुंबई में अपने छह मंजीला होटल को उन डॉक्टरों और अन्य स्वास्थ्य कर्मचारियों के लिए रहने सुविधा के लिए ऑफर किया है, जो COVID-19 के रोगियों का इलाज कर रहे हैं.
अभिनेता ने जुहू में अपने छह मंजिला होटल के दरवाजे खोल दिए हैं ताकि COVID-19 रोगियों का इलाज करने वाले मेडिकल स्टाफ और डॉक्टर्स को क्वारनंटीन हो कर रह सके.
सूद ने शहर में अपने होटल की पेशकश उन स्वास्थ्य कर्मियों के लिए किया है, जिनमें डॉक्टर, नर्स और पैरामेडिकल स्टाफ शामिल हैं, जो कोरोनो वायरस महामारी लोगों की सेवा कर रहे हैं.
इस बारे में बताते हुए अभिनेता ने कहा कि सभी को देश भर के मेडिकल कर्मचारियों के साथ दृढ़ता से खड़ा होना जरूरी है, जो COVID-19 के खिलाफ लड़ाई के 'असली नायक' हैं.
Actor #SonuSood opens his hotel at #Juhu, #Mumbai for healthcare workers... OFFICIAL STATEMENT... #COVID19Pandemic #CoronaVirus #Covid_19 #COVID19 #COVIDー19 pic.twitter.com/U0fb8sdN45
— taran adarsh (@taran_adarsh) April 9, 2020
उल्लेखनीय है इस समय देश में कोरोना वायरस के 5734 मामले सामने आ चुके हैं और कुल 166 लोग इस बीमारी के कारण अपनी जान से हाथ धो बैठे हैं. हालांकि अच्छी बात ये है कि 473 लोग इस बीमारी से ठीक भी हो चुके हैं. देश में सबसे ज्यादा कोरोना वायरस के संक्रमित मामले महाराष्ट्र से सामने आए हैं.
यहां पढ़ें
बहन नुपूर की कविता पर भावुक हुई कृति सैनन, इंस्टाग्राम पर शेयर किया वीडियो