Sonu Sood on Pappu Yadav: रातों रात सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बने बिहार के नांलदा के छात्र सोनू कुमार (Sonu Kumar) की शिक्षा को लेकर सियासी घमासान लगातार बना हुआ है. बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद (Sonu Sood) ने 11 वर्षीय छात्र के लिए पढ़ाई लिखाई की मदद की पेशकश की थी, हालांकि पहले तो इस ऑफर को सोनू कुमार ने ठुकरा दिया था. लेकिन ताजा जानकारी के मुताबिक सोनू कुमार अब सोनू सूद के ऑफर में रुचि रख रहे हैं. इससे पहले बिहार के राजनेता और पूर्व सांसद पप्पू यादव (Pappu Yadav) ने छात्र सोनू कुमार की पढ़ाई को लेकर सोनू सूद पर तंज कसा था. ऐसे में पप्पू यादव के बयान पर सोनू सूद ने हाल ही में पलटवार किया है.
सोनू सूद ने पप्पू यादव को दिया जवाब
पूर्व सांसद और जन अधिकार पार्टी के अध्यक्ष पप्पू यादव को जबाव देते हुए सोनू सूद ने ट्वीट कर कहा है कि पप्पू भैया गोद में उठाने में और गोद में लेने में काफी अंतर होता है. चलिए कोई न बच्चे का स्कूल में दाखिला तो हो ही गया है. बाकी अगर कोई और बच्चा पढ़ाई से वंचित है तो मुझे जरूर बताए. मैं उसे भी संभाल लूंगा. जल्द ही बिहार के अदंर स्वास्थ्य और शिक्षा को लेकर एक बड़ा अभियान जारी करने वाला हूं. आपका आशीर्वाद बने रहे और आप मेरे बड़े भाई है. कुछ इस तरह से सोनू सूद ने पप्पू यादव के सामने अपनी बात रखी.
सोनू कुमार सोनू सूद के ऑफर के लिए तैयार
सोनू सूद ने अपने ट्वीट के साथ एक वीडियो भी शेयर किया है. जिसमें सोनू कुमार साफतौर पर ये कहते हुए नजर आ रहे हैं. कि वह सोनू सूद के जरिए उनके लिए कराई गई शिक्षा व्यवस्था से काफी खुश हैं और दाखिले के लिए तैयार हू्ं. साथ ही सोनू और उनकी परिवार जन की यह मांग भी है कि जब सोनू सूद खुद आएंगे तब छात्र सोनू इस स्कूल में एडमिशन लेगा और अपनी आगे की पढ़ाई को जारी रखेगा. मालूम हो कि सोनू कुमार बड़े होकर देश की सेवा के लिए आई ए एस ऑफिसर बनना चाहते हैं.
क्या है पूरा मामला
बिहार के मुख्यमंत्री नीतिश कुमार के सामने कक्षा छठी के छात्र सोनू कुमार ने प्रदेश के अंदर एजुकेशन सिस्टम और शराब बंदी के मामले की पोल खोल के रख दी थी. साथ ही मुख्यमंत्री जी से सोनू ने अपनी आगे की पढाई के लिए निवेदन किया था. उसके बाद से हर कोई सोनू की मदद करने के लिए आगे आने लगा. ऐसे में जब सोनू को सोनू सूद का ऑफर मिला तो सियासी महौल गर्मा गया. दरअसल पप्पू यादव ने सोनू सूद से ट्वीट कर कहा था कि सोनू सूद कम से कम इस बच्चे के साथ फरेब न करे. सोनू सूद सोनू के लिए ऐसे स्कूल और हॉस्टल की व्यवस्था की है, जिसमें सिर्फ कक्षा 8वीं तक ही पढ़ाई होती है और स्कूल न तो CBSE से रजिस्ट्रेड है और न इसकी की कोई ऑफिशियल वेबसाइट है. सोनू सूद अभिनेता की जगह नेता की तरह ठग रहे हैं.
यह भी पढ़ें-Bhojpuri Song: Amrapali Dubey के दीवाने हुए Khesari Lal Yadav, कातिलाना मूव्स देख हुए घायल!