नई दिल्ली: बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद पिछले कुछ दिनों में हज़ारों प्रवासी मज़दूरों को उनके घर भेजकर किसी हीरो की तरह उभरे हैं. सोनू बसों के ज़रिए मुंबई में फंसे कई हज़ार मज़दूरों को उनके गांव भेज चुके हैं. उनका ये काम कई दिनों से लगातार जारी है. इस बीच सोनू सूद ने बताया है कि हाल ही में उन्होंने एक प्रेगनेंट महिला को उनके घर भेजने में मदद की थी. अब जब उस महिला ने बच्चे को जन्म दिया तो उन्होंने उसका नाम सोनू सूद के नाम पर ही रख दिया है.


अनुपमा चोपड़ा से बातचीत के दौरान सोनू सूद ने उन्हें ये खबर सुनाई. उन्होंने कहा कि महिला के परिवार ने उन्हें फोन किया और कहा कि उन्होंने बच्चे के नाम सोनू सूद रखा है. एक समाचार पत्र से सोनू ने कहा, "मैंने कहा, जब आप श्रीवास्तव हैं तो ये सोनू सूद कैसे हो सकता है. सोनू श्रीवास्तव हो सकता है, लेकिन उन्होंने कहा, 'नहीं हमने बच्चे का नाम सोनू सूद श्रीवास्तव रखा है.' वो बहुत अच्छी बात थी. मैंने बहुत अच्छा महसूस किया."



एएनआई से बात करते हुए सोनू ने कहा था, "मैं बहुत दुखी हो गया था, जब मैंने उन्हें छोटे बच्चों के साथ पैदल चलते देखा. ये वही लोग हैं, जिन्होंने हमारे घर, दफ्तर और सड़कें बनाई हैं. मुझे महसूस हुआ कि इस मुश्किल घड़ी में हमें उन्हें अकेले नहीं छोड़ना चाहिए. मुझे लगा कि मुझे आगे आकर उनकी मदद करनी चाहिए. इसलिए मैंने व्यक्तिगत रूप से सरकार से, लोकल से और राज्यों से बात की और सारे इंतज़ाम किए."


आपको बता दें कि सोनू सूद खुद इस काम की पूरी ज़िम्मेदारी उठा रहे हैं और ट्विटर पर एक्टिव होकर लोगों की फरियाद सुन रहे हैं. इस दौरान वो खुद ही अपने ट्विटर के ज़रिए लोगों को जवाब दे रहे हैं और उनकी सारी जानकारी मांग कर उनके गांव जाने की व्यवस्था कर रहे हैं.