Sonu Sood On 15 years of Jodhaa Akbar: सोनू सूद बॉलीवुड के बेहतरीन एक्टर्स की लिस्ट में शुमार हैं. वह फिल्मों में अपने हर को बहुत संजीदगी से निभाते हैं, लेकिन बहुत कम पता है कि 'जोधा अकबर' की रिलीज से पहले उन पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा था. इस फिल्म की रिलीज को 15 साल हो चुके हैं और इस खास मौके पर सोनू सूद ने बताया कि जोधा अकबर फिल्म उनके दिल के बहुत करीब है. उनकी मां फिल्म के सेट पर आई थीं और कैरेक्टर को लेकर उनकी तैयारी भी करवाई थी. 


मां ने हिस्टोरिकल फिल्मों के लिए किया प्रोत्साहित


हिन्दुस्तान टाइम्स के सात बातचीत में सोनू सूद ने बताया, 'मुझे इस फिल्म की शूटिंग में बहुत मजा आया. ऐतिहासिक फिल्में मुझे हमेशा एनर्जी देती हैं. मेरी मां इतिहास की प्रोफेसर होने के नाते मुझे हमेशा कुछ हिस्टोरिकल फिल्में करने के लिए प्रोत्साहित करती थीं. इसलिए मैंने इस फिल्म को करने के लिए अपनी हामी भरी'. 


मां ने शूटिंग के दौरान की बहुत मदद


सोनू सूद ने बताया कि 'जोधा अकबर' की शूटिंग के दौरान मां ने उनकी बहुत मदद की थी. उन्होंने कहा, 'उन्होंने कैरेक्टर के लिए शूटिंग के दौरान मेरी मदद की और स्क्रिप्ट को लेकर भी मुझे गाइड किया, लेकिन वह फिल्म नहीं देख पाईं. रिलीज से चार महीने पहले उनका निधन हो गया था. मैं प्रीमियर के लिए गया और वहां पर मुझे ऐसा लगा कि वह मेरे पास बैठी हैं'.


फिल्म के सेट पर मां आती थीं मिलने


एक्टर सोनू सूद ने इमोशनल होते हुए बताया कि ये फिल्म उन्हें मां की याद दिलाती है. उन्होंने कहा, 'मां जोधा अकबर के सेट पर मुझसे मिलने आई थी. वह आखिरी सेट था, जहां पर वह आई थीं. इसलिए ये मेरे लिए बहुत खास है. उन्होंने मुझसे वादा किया था कि यह फिल्म मेरे लिए सबकुछ बदल देगी और ऐसा ही हुआ'. 


बताते चलें कि जोधा अकबर फिल्म साल 2008 में रिलीज हुई थी, जिसका निर्देशन आशुतोष गोवारिकर ने किया था. इस मूवी में सोनू सूद ने राजकुमार सूजामल का किरदार निभाया था. वहीं, ऋतिक रोशन और ऐश्वर्या राय बच्चन ने लीड रोल प्ले किया था.


यह भी पढ़ें-Sooraj Barjatya का खुलासा, 'Hum Aapke Hain Koun को बताया था डिजास्टर, आदित्य चोपड़ा की एक राय ने बचाई थी फिल्म'