Sonu Sood का छलका दर्द, बोले- Unemployment और Poverty आम आदमी के लिए तीसरी लहर से कम नहीं
कोरोना काल में गरीबों के मसीहा बनकर उभरे सोनू सूद का दर्द आम आदमी की हालत देखकर पसीज गया है. उन्होंने कहा कि बेरोजगारी और गरीबी थर्ड वेव से कम नहीं है
![Sonu Sood का छलका दर्द, बोले- Unemployment और Poverty आम आदमी के लिए तीसरी लहर से कम नहीं Sonu Sood says Unemployment and Poverty is eqaul to third wave Sonu Sood का छलका दर्द, बोले- Unemployment और Poverty आम आदमी के लिए तीसरी लहर से कम नहीं](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/09/03/eca0b6fa3dd2c1b2ad09333d3297ad56_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
कोरोना काल में पलायन करने वाले हजारों मजदूरों की मदद करने वाले अभिनेता सोनू सूद का आम आदमी की हालत को देखकर दर्द छलक उठा है. सोनू सूद ने ट्विटर के जरिए अपनी बात कही है. सोनू ने कहा कि जब मुझसे किसी ने कोरोना वायरस की थर्ड वेव को लेकर सवाल किया तो मैंने कहा कि हम अब भी थर्ड वेव से गुजर रहे हैं. बेरोजगारी और गरीबी आम आदमी के लिए थर्ड वेव से कम नहीं हैं.
सोनू सूद ने अपने ट्वीट में लिखा कि, 'जब किसी ने मुझसे सवाल किया कि आप तीसरी लहर को लेकर क्या सोचते हैं तो मैंने कहा, हम पहले से ही तीसरी लहर का अनुभव कर रहे हैं.. बेरोजगारी और गरीबी जिसने आम आदमी को अपनी चपेट में लिया है, वो किसी तीसरी लहर से कम नहीं है. इसके लिए केवल टीकाकरण जरूरी है.. जरूरतमंदों की मदद के लिए आगे आएं, रोजगार दें.'
सोनू सूद का ये ट्वीट ऐसे समय में आया जब कुछ दिन पहले ही उन्होंने अपने होम टाउन पंजाब में वेक्सिनेशन ड्राइव शुरू करने का एलान किया है. बॉम्बे टाइम्स से बात करते हुए सोनू ने कहा कि, "आइडिया ये है कि ज्यादा से ज्यादा वैक्सीन लगाई जाए. पंजाब की परेशान ये है कि लोग अब भी कोविड का टीका लगवाने से कतरा रहे हैं. इसलिए मेरी बहन मोगा में गांव के सरपंचों के साथ मिलकर उन्हें समझाने की कोशिश कर रही हैं." यही नहीं कुछ दिन पहले वो आम आदमी पार्टी के साथ 'देश के मेंटोर' प्रोग्राम से भी जुड़े हैं. कयास लगा जा रहे हैं कि सोनू आप ज्वाइन कर सकते हैं, हालांकि फिलहाल उन्होंने ऐसी बातों से इनकार किया है.
बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद भले हीं फिल्मों में नेगेटिव रोल के लिए पॉपुलर हों लेकिन रीयल लाइफ वो किसी हीरो से कम नहीं हैं. कोरोना काल में उन्होंने जिस तरह से गरीबों की मदद की. उनके रहने से लेकर खाने और घर जाने तक का इंतजाम कराया वो काबिले तारीफ हैं. यही नहीं जब मरीजों के लिए अस्पताल और ऑक्सीजन जैसी जरूरी चीज़ों की जरुरत आन पड़ी तो भी सोनू सबसे आगे दिखाई दिए.
ये भी पढ़ें-
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)