Sonu Sood Love Story: इंजीनियरिंग करते-करते प्रेम का पाठ पढ़ने लगे थे सोनू सूद, संघर्ष के दिनों में यूं सपोर्ट करती थीं सोनाली
Sonu Sood: फिल्मों में वह विलेन भी बनते हैं, लेकिन असल जिंदगी में लोग उन्हें मसीहा कहते हैं. और एक शख्स ऐसा भी है, जो उन्हें हमेशा हीरो मानता है. बात हो रही है सोनू सूद की, जिनकी आज वेडिंग एनिवर्सरी है.
Sonu Sood Wedding Anniversary: बड़े पर्दे पर विलेन बनकर लोगों के होश उड़ाने में माहिर सोनू सूद असल जिंदगी में एक बार अपने होश गंवा बैठे थे. और यह उस वक्त हुआ था, जब वह इंजीनियरिंग कर रहे थे. उनके होश उड़ाने वाली कोई और नहीं, बल्कि सोनाली थीं, जो अब सोनू सूद की हमसफर हैं. सोनू और सोनाली ने 25 सितंबर 1996 के दिन शादी की थी. वेडिंग एनिवर्सरी के मौके पर हम आपको सोनू सूद की लव स्टोरी से रूबरू करा रहे हैं.
फिल्मी कहानी जैसी है सोनू की लव लाइफ
बता दें कि बॉलीवुड में मसीहा के नाम से मशहूर सोनू सूद की लव लाइफ फिल्मी कहानी जैसी है. वह जब नागपुर में इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रहे थे, उस दौरान उनकी मुलाकात सोनाली से हुई. दोनों की नजरें मिलीं तो चाहत उमड़ने लगी और दोनों एक-दूसरे को डेट करने लगे. धीरे-धीरे बात इतनी ज्यादा बढ़ गई कि 25 सितंबर 1996 के दिन सोनू और सोनाली शादी के बंधन में बंध गए. बता दें कि शादी के वक्त सोनू महज 21 साल के थे और तब तक उन्होंने फिल्मों के बारे में तो कुछ भी सोचा ही नहीं था.
लाइमलाइट से दूर रहती हैं सोनाली
आपको यह जानकर हैरानी होगी कि बॉलीवुड के जाने-माने अभिनेता सोनू सूद की पत्नी होने के बाद भी सोनाली लाइमलाइट से काफी दूर रहती हैं. सोशल मीडिया पर भी वह ज्यादा एक्टिव नहीं हैं. बता दें कि सोनू अपनी सोनाली को दिल-ओ-जान से चाहते हैं. वह उन्हें प्यार से 'सोनू' कहकर बुलाते हैं.
शादी के बाद बनाया एक्टिंग करने का प्लान
आप यह बात जानकर हैरान रह जाएंगे कि सोनू सूद ने शादी के पांच साल बाद एक्टिंग की दुनिया में कदम रखने का मन बनाया था. उन्होंने जब अपने मन की बात सोनाली को बताई तो वह खुश नहीं थीं. हालांकि, जब सोनू सिनेमा की दुनिया में जगह बनाने के लिए संघर्ष कर रहे थे, तब सोनाली ने हर कदम पर उनका साथ दिया. वह मुंबई में एक कमरे के फ्लैट में सोनू के साथ रहीं और हर मुश्किल वक्त में उनके साथ खड़ी रहीं. आज दोनों अपनी जिंदगी में बेहद खुश हैं.