Sonu Sood On Corona Virus: कोरोना वायरस (Corona Virus) को लेकर देश में एक बार फिर दहशत फैल गई है. सरकार ने कोरोना से बचाव के लिए गाइडलाइन भी जारी कर दी है. इस बीच सोनू सूद (Sonu Sood) ने कोरोना का सामना करने के लिए एक बार फिर अपनी कमर कस ली है. उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर करते हुए लोगों को कोरोना से सावधानी बरतरने की सलाह दी है. उन्होंने ये भी कहा कि अगर किसी भी तरह की जरूरत पड़े, तो उनके पुराना नंबर पर लोग कॉल कर सकते हैं.
कोरोना से बरतें सावधानी
सोनू सूद ने ट्विटर पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, 'कोरोना से सावधानी बरसे डरे नहीं, ईश्वर करें कि मेरी जरूरत न पड़े, लेकिन अगर लगे तो याद रखना...नंबर वही है. सोनू सूद ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया कि उन्होंने अपनी टीम के साथ मीटिंग की है और सदस्यों से कहा है कि अगर स्थिति खराब होती है, तो वे लोगों तक मदद पहुंचाने के लिए तैयार रहें'.
टीम को तैयार रहने के लिए कहा
ई-टाइम्स के साथ बातचीत में सोनू सूद ने कहा, 'पिछले कुछ दिनों में हमने अपने वॉलंटियर्स, अलग क्षेत्रों और गांवों में हमारे साथ काम करने वाले सभी लोगों के साथ मीटिंग की है. हमने सभी से जरूरत पड़ने पर किसी भी चीज के लिए तैयार रहने को कहा है. हम किसी भी तरह की जरूरत के लिए तैयार हैं, चाहे वह दवाएं हों, ऑक्सीजन कॉन्सेंट्रेटर हों या कोई और चीज जिसकी जरूरत हो. हमें तैयार रहना है और ज्यादा से ज्यादा लोगों की मदद करनी है. हम सुनिश्चि करेंगे कि हर कॉल का जवाब दिया जाए. जो हमसे संपर्क करेगा, हम उन तक मदद पहुंचाने की पूरी कोशिश करेंगे.'
प्रवासी मजदूरों को पहुंचाया उनके घर
मालूम हो कि जब साल 2020 में कोरोना की वजह से देश में लॉकडाउन का ऐलान किया था, तब सोनू सूद और उनकी टीम ने मुंबई में रहने वाले प्रवासी मजदूरों की बढ़-चढ़कर मदद की थी. उनकी मदद से लाखों मजदूर सुरक्षित अपने घर पहुंच पाए थे. यहां तक कि साल 2021 में भी सोनू सूद ने लोगों की मदद करना जारी रखा. सोनू सूद के कई वीडियोज अक्सर वायरल होते रहते हैं, जिसमें देखा गया है कि लोग नौकरी या फिर अन्य किसी तरह की मदद मांगने उनके घर पर पहुंचे हैं.
यह भी पढ़ें- Abdu Rozik Fees: ‘बिग बॉस’ में हर हफ्ते इतनी मोटी रकम चार्ज करते थे अब्दू रोजिक, ‘छोटे भाईजान’ की फीस जान लगेगा झटका