मुम्बई: लॉकडाउन के चलते भूखे-प्यासे रहकर कड़ी धूप में सैंकड़ों किलोमीटर पैदल चलने को मजबूर हुए लाखों प्रवासी मजदूरों ने राष्ट्रीय स्तर पर सुर्खियां बनाईं. बाद में देशभर की सरकारों को बचे हुए मजदूरों को उनके घरों में पहुंचाने के लिए आगे आना पड़ा. लेकिन इससे पहले सोनू सूद, अमिताभ बच्चन, स्वरा भास्कर जैसे बॉलीवुड सितारों और देशभर के गुमनाम लोगों ने इन मजदूरों के दर्द को समझते हुए इनकी ओर मदद का हाथ बढ़ाया.


अब अंग्रेजी की मशहूर लेखिका शोभा डे ने इन्हीं मजदूरों की दुर्दशा और कोरोना वायरस जैसी महामारी से पैदा हुए अनिश्चित्ता भरे माहौल पर किताब लिखी है, जिसमें कई लघुकथाओं का समावेश है. इस अंग्रेजी किताब का नाम है 'लॉकडाउन लिएजन्स'. शोभा डे की इस किताब का विमोचन बड़ी संख्या में प्रवासी मजदूरों को घर पहुंचाने में मदद करने रहे सोनू सूद करेंगे. सोनू सूद द्वारा शोभा डे की इस किताब के विमोचन को जल्द ही सीधे यूट्यूब पर प्रसारित किया जाएगा.


शोभा डे की किताब के विमोचन को लेकर बेहद खुश सोनू सूद ने एबीपी न्यूज़ को जारी एक बयान में कहा, "यह मेरे लिए सम्मान की बात है मुझे शोभा डे की 'लॉकडाउन लिएजन्स' के विमोचन का मौका मिला है. वे एक बेहद प्रतिभाशाली लेखिका हैं और मुझे इस बात की खुशी है कि इस मुश्किल समय में उन्होंने लॉकडाउन से संबंधित कहानियां लोगों के सामने पेश करने का फैसला किया है."


उधर, शोभा डे ने महामारी से उपजे हालात पर किताब लिखने के फैसले को अपनी जज्बाती प्रतिक्रिया बताया है. उल्लेखनीय है कि विमोचन के मौके पर सोनू सूद शोभा डे के इस किताब के कुछ अंश भी पढ़कर सुनाएंगे.


गौरतलब है कि सोनू सूद द्वारा प्रवासी मजदूरों को उनके घर भेजने का सिलसिला बदस्तूर जारी है. सोने सूद ने #GharBhejo अभियान के तहत आज 300 प्रवासी मजदूरों को बसों के जरिए जम्मू, करगिल और बिहार भेजने का इंतजाम किया था.


अमिताभ बच्चन ने अब 4 फ्लाइट के जरिए 720 मजदूरों को मुम्बई से उत्तर प्रदेश भेजा