नई दिल्ली: रणवीर सिंह और सारा अली खान की आने वाली फिल्म 'सिंबा' शुरू से ही सुर्खियों में बनी हुई है. पहले खबरें थी की फिल्म में आर माधवन नजर आने वाले हैं, उसके बाद खबरें सामने आईं कि माधवन ने फिल्म 'सिंबा' में काम करने से इंकार कर दिया है. अब इन सब खबरों के बीच खबर है कि इस फिल्म में सोनू सूद की एंट्री हो गई है. रिपोर्ट्स की मानें रोहित शेट्टी की इस फिल्म में सोनू सूद विलेन की भूमिका में नजर आ सकते हैं.

इससे पहले खुद माधवन ने इन खबरों पर पूर्णविराम लगाया था जिनमें दावा किया जा रहा था कि वो फिल्म में काम करने वाले हैं. माधवन ने एक ट्वीट करते हुए लिखा, 'मैं रोहित शेट्टी और और उनकी फिल्मों का बहुत बड़ा फैन हूं. मेरा बेटा भी उनका फैन है. हैल्थ जुड़ी प्रॉब्लम के चलते मैं उनके साथ काम नहीं कर पाउंगा और इससे हम दोनों का दिल टूट गया है. मेरी सेहत जल्दी ठीक हो रही है लेकिन इतनी बडा मौका छोड़कर मुझे दुख हो रहा है'


कुछ वक्त पहले ही फिल्म में सारा अली खान की एंट्री पर खुद रोहित शेट्टी और करन जोहर ने आधिकारिक मुहर लगाई थी. रोहित शेट्टी ने सारा अली खान की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर पोस्ट कि जिसमें उनके साथ रोहित और करण जहौर है. इस तस्वीर को पोस्ट करते हुए उन्होंने लिखा 'सारा अली खान- द सिंबा गर्ल'. इस फिल्म में सारा के साथ रणवीर सिंह लीड रोल में नजर आने वाले हैं. इसके साथ ही बताया जा रहा है कि सारा रणवीर के साथ ही बॉलीवुड डेब्यू करने वाली है.