एक्टर सोनू सूद प्रवासी मजदूरों और कामगारों के मसीहा बन चुके हैं. उन्होंने हजारों प्रवासियों के मदद के साथ-साथ लॉकडाउन की वजह से आर्थिक तंगी की मार झेल रहे कई जूनियर आर्टिस्ट की मदद की है, जिनमें राजेश करीर का नाम भी शामिल है. अब वह फिल्म आर. राजकुमार में उनके को-स्टार रहे सुरेंद्र राजन की मदद के लिए आगे आए हैं. लॉकडाउन शुरू होने से पहले मार्च में सुरेंद्र राजन एक वेब सीरीज की शूटिंग के लिए मुंबई आए थे.


नवभारत टाइम्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक, जब सोनू सूद के सुरेंद्र राजन की स्थिति के बारे में पता चला, तो उन्होंने 18 जून से पहले उनके होमटाउन सतना भेजने का आश्वासन दिया है. फिल्म मुन्ना भाई एमबीबीएस में काम कर चुके सुरेंद्र राजन ने कहा, 'सोनू सूद अच्छा काम कर रहे हैं और मैं हैरान हूं कि एक आदमी इस तरह से काम कर रहा है. जब तक किसी के अंदर से लोगों की मदद करने की जबरदस्त इच्छाशक्ति नहीं होगी तब तक वह नहीं कर सकता है. वह आसाधारण काम कर रहे हैं और इंसानियत के प्रति आस्था न हो तब तक कोई भी ऐसा काम नहीं कर सकता है. इंडस्ट्री में तो इतने सारे लोग हैं. सोन सूद जैसे लोग बहुत ही मुश्किल से होते हैं.'


यहां देखिए सोनू सूद पर बना नया गाना-




घर के किराए के लिए भी नहीं है पैसे

सुरेंद्र राजन ने कहा कि सोनू सूद का उनके पास फोन आया था. सोनू ने उनसे हाल-चाल पूछा और 18 जून से पहले ट्रेन से घर पहुंचाने का आश्वासन दिया. उन्होंने कहा कि वह अब भी संजय दत्त के साथ संपर्क में है, जिन्हें वह अपने बेटे की तरह मानते हैं. उन्होंने कहा, 'मैं उनसे मदद मांग सकता हूं लेकिन किसी और से नहीं.' उन्होंने खुलासा किया कि उनके पास जितना पैसा था सब खत्म हो गया. छोटा आर्टिस्ट होने की वजह से उनके कई जगह पैसे रुके हुए हैं. इसकी वजह से वह अपने कमरे किराया भी नहीं दे पा रहे हैं. उनके एक शिष्य ने तीन महीने का किराया 45 हजार रुपए दिया है. राजन ने कहा कि उनकी आरएसएस की तरफ से उन्हें राशन मिला है.


प्रवासी मजदूरों के दर्द को लेकर सोनू सूद की कोशिशों पर बना गाना 'मेरी मां', यहां देखिए ये इमोशनल सॉन्ग