Sonu Sood School: गरीब बच्चों के लिए फिर मसीहा बने सोनू सूद, बिहार में इंजीनियर के साथ मिलकर खोलेंगे स्कूल
Sonu Sood School: बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद बहुत जल्द बिहार के कटिहार में अनाथ बच्चों के लिए एक स्कूल खोलने वाले हैं. इसके लिए उन्होंने इंजीनियर बिरेंद्र महतो से मुलाकात भी की है.
![Sonu Sood School: गरीब बच्चों के लिए फिर मसीहा बने सोनू सूद, बिहार में इंजीनियर के साथ मिलकर खोलेंगे स्कूल Sonu Sood will open school for poor orphan children in Bihar Know full details here Sonu Sood School: गरीब बच्चों के लिए फिर मसीहा बने सोनू सूद, बिहार में इंजीनियर के साथ मिलकर खोलेंगे स्कूल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/05/29/640d5a860097a14a1b23d99bd54637b31685364807613276_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Sonu Sood School In Bihar: बॉलीवुड के बेहतरीन एक्टर और कोरोनाकाल में जरूरतमंद लोगों के मसीहा बने सोनू सूद (Sonu Sood) एक बार फिर अपनी दरियादिली को लेकर सुर्खियां बटोर रहे हैं. दरअसल सोनू बहुत जल्द बिहार (Bihar) के उन बच्चों के लिए स्कूल खोलने वाले हैं. जिन्हें गरीबी की वजह से पढ़ने का मौका नहीं मिला. इसके लिए हाल ही में एक्टर ने कटिहार के एक इजीनियर से मुलाकात की है. जिन्होंने अपनी नौकरी छोड़कर अनाथ बच्चों के लिए स्कूल खोला है. जिसके लिए एक्टर बिल्डिंग बनावकर देंगे.
गरीब बच्चों के लिए स्कूल बनवाएंगे सोनू
दरअसल, सोनू ने इसी साल फरवरी में 27 साल के इंजीनियर बीरेंद्र कुमार महतो के बारे में सुना था. जिन्होंने नौतरी छोड़कर अनाथ बच्चों के लिए एक स्कूल खोला और उसका नाम सोनू सूद के नाम पर रखा. इस स्कूल में बीरेंद्र 110 बच्चों को फ्री में शिक्षा और भोजन देते हैं. वहीं सोनू सूद ने बीरेंद्र से मुलाकात कर स्कूल की नई बिल्डिंग पर काम शुरू करवा दिया है. ताकि सभी बच्चों को जल्द से जल्द घर और भोजन दे सके.
View this post on Instagram
दस हजार बच्चों को शिक्षा दे रहे हैं सोनू
इस दौरान सोनू ने कहा कि, "शिक्षा तक पहुंच बढ़ाना गरीबी से निपटने के सबसे अच्छा तरीक है. हमारा उद्देश्य इन बच्चों को शिक्षित करना है ताकि उनके पास नौकरी के बेहतर अवसर हों. बता दें कि अभी भी सोनू सूद देश भर में करीब दस हजार छात्रों को शिक्षा दे रहे हैं.
इस फिल्म में दिखेंगे सोनू
बता दें कि सोनू सूद करोनाकाल में गरीब लोगों के मसीहा बनकर सामने आए थे. जिन्होंने हजारों लोगों को उनके घर तक पहुंचाया था. जिसके बाद से एक्टर को देश के हर कोने से बेशुमार प्यार मिल रहा है. वर्कफ्रंट की बात करें सोनू सूद बहुत जल्द फिल्म ‘फतेह’ में नजर आने वाले हैं. इस फिल्म में उनके साथ जैकलीन फर्नांडिस भी होंगी.
यह भी पढ़ें-
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)