Sonu Sood Tweet On New Year: बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद एक्टिंग के लिए नहीं बल्कि अपनी जिंदादिली के लिए जाने जाते हैं. आज साल का आखिरी दिन है. इस खास मौके पर सोनू सूद ने फैंस को नए साल की शुभकामनाएं दी हैं और साथ ही उन लोगों से माफी मांगी है, जिनकी मदद वह नहीं कर पाए हैं. उन्होंने सोशल मीडिया पर फैंस को न्यू ईयर की बधाई देते हुए एक ट्वीट किया है.
सोनू सूद ने लोगों से क्यों मांगी माफी?
सोनू सूद ने ट्वीट करते हुए लिखा, 'पिछले एक साल में 10,117 लोगों को बचाने और स्वस्थ करने में स्मर्थ रहे. जिन लोगों तक नहीं पहुंच पाए उसके लिए क्षमा कीजिएगा. 2023 वर्ष में ईश्वर हमें और बेहतर करने की शक्ति दे. नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं'. सोनू सूद के इस ट्वीट पर फैंस रिप्लाई करते हुए उन्हें भी नए साल की बधाई दे रहे हैं.
सोनू सूद ने कोरोना के डर बीच किया ये ट्वीट
मालूम हो कि सोनू सूद ने कोरोना काल में जरूरतमंदों की बढ़-चढ़कर मदद की थी. उन्होंने लॉकडाउन के दौरान मुंबई में फंसे हजारों प्रवासी मजदूरों को उनके घर सुरक्षित पहुंचाया था. हाल ही में सोनू सूद ने कोरोना को लेकर लोगों को आगाह किया था. उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा, 'कोरोना से सावधानी बरसे डरे नहीं, ईश्वर करें कि मेरी जरूरत न पड़े, लेकिन अगर लगे तो याद रखना...नंबर वही है'.
हर हाल में लोगों तक पहुंचेगी मदद
सोनू सूद ने ई-टाइम्स के साथ बातचीत के दौरान कहा, 'पिछले कुछ दिनों में हमने अपने वॉलंटियर्स, अलग क्षेत्रों और गांवों में हमारे साथ काम करने वाले सभी लोगों के साथ मीटिंग की है. हमने सभी से जरूरत पड़ने पर किसी भी चीज के लिए तैयार रहने को कहा है. हम किसी भी तरह की जरूरत के लिए तैयार हैं, चाहे वह दवाएं हों, ऑक्सीजन कॉन्सेंट्रेटर हों या कोई और चीज जिसकी जरूरत हो. हमें तैयार रहना है और ज्यादा से ज्यादा लोगों की मदद करनी है. हम सुनिश्चि करेंगे कि हर कॉल का जवाब दिया जाए. जो हमसे संपर्क करेगा, हम उन तक मदद पहुंचाने की पूरी कोशिश करेंगे.'