एक्सप्लोरर
Advertisement
फैमिली फिल्में बनाने पर बोले सूरज बड़जात्या, मुझे फैमिली ड्रामा बनाने से किया था लोगों ने मना
फिल्म निर्माता सूरज बड़जात्या का कहना है कि कई लोगों ने उन्हें फैमिली ड्रामा वाली फिल्में नहीं बनाने की सलाह देते हुए कहा कि अब ऐसी फिल्मों के दर्शक नहीं हैं.
फिल्म निर्माता सूरज बड़जात्या का कहना है कि कई लोगों ने उन्हें फैमिली ड्रामा वाली फिल्में नहीं बनाने की सलाह देते हुए कहा कि अब ऐसी फिल्मों के दर्शक नहीं हैं.
फिल्म निर्माता ‘हम आपके हैं कौन’, ‘ हम साथ-साथ हैं’, ‘प्रेम रतन धन पायो’, जैसी फिल्में बनाने के लिए मशहूर हैं. निर्देशक ने ज्यादातर फिल्में अभिनेता सलमान खान के साथ बनाई हैं. उनका कहना है कि फिल्में बनाने में अपने दिल की बातें माननी चाहिए न कि ट्रेंड्स के आधार पर सोचना चाहिए.
भारत में #MeToo अभियान की शुरुआत करने वाली तनुश्री दत्ता को हार्वर्ड से आया बुलावा
बड़जात्या ने बताया, ‘‘ मुझे कई बार कहा गया कि मैं फैमिली ड्रामा वाली फिल्में नहीं बनाऊं क्योंकि अब ऐसी फिल्मों को दर्शक देखना पसंद नहीं करते हैं. लेकिन मेरे पास इससे भी ज्यादा संख्या वाले वे लोग हैं जिन्होंने मुझे कहा है कि मैं वैसी ही फिल्मे बनाऊं जैसा मैं बनाना चाहता हूं. एक फिल्म निर्माता ट्रेंड्स के आधार पर फिल्में नहीं बना सकता है.'
करण जौहर की कठपुतली कहे जाने पर कंगना को आलिया भट्ट का जवाब, कहा- मैंने ऐसा क्या किया जो...
बीते दिनों खबरें जोरों पर थीं सूरज बड़जात्या एक बार फिर सलमान खान के साथ फिल्म बनाने की तैयारी में हैं. इस बाबत उन्होंने कहा था, फिलहाल हम अपनी आने वाली फिल्म 'हम चार ' पर फोकस कर रहे हैं. इसके बाद मेरा छोटा बेटा इसी साल बतौर लेखक और निर्देशक डेब्यू करेगा जो कि एक बड़ी जिम्मेदारी है. इसके बाद में सलमान खान के साथ अपनी फिल्म पर काम शुरू करूंगा.
महेश आनंद की मौत के बाद शक्ति कपूर ने किया बड़ा खुलासा, कहा- मैंने उन्हें शराब छोड़ने को कहा था
निर्देशक ने कहा कि फिल्म उद्योग में कुछ ही निर्देशक हैं जो फैमिली ड्रामा जैसे विषयों पर फिल्म बनाने के इच्छुक हैं. उन्होंने कहा कि वह ‘हम चार’ को अपने प्रोडक्शन बैनर ‘राजश्री फिल्म्स’ के तहत प्रोड्यूस करके खुश हैं. इस फिल्म में अंशुमान मल्होत्रा, प्रीति कमानी, सिमरन शर्मा और तुषार पांडे्य हैं. यह फिल्म 15 फरवरी को रिलीज हो रही है.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, मनोरंजन और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
महाराष्ट्र
तमिल सिनेमा
स्पोर्ट्स
Advertisement
राजेश शांडिल्यसंपादक, विश्व संवाद केन्द्र हरियाणा
Opinion