Uunchai Box Office Collection: हिंदी सिनेमा के दिग्गज डायरेक्टर सूरज बड़जात्या (Sooraj Barjatya) की फैमिली पैकेज फिल्म ऊंचाई इन दिनों सुर्खियों में बनी हुई है. रिलीज के पांच दिन बाद भी ऊँचाई (Uunchai) की कमाई रफ्तार लगातार बढ़ती जा रही है. नॉन हॉलिडे पर रिलीज हुई ऊँचाई अपने बॉक्स ऑफिस कलेक्शन से हर किसी को प्रभावित कर रही है. इस बीच हम आपको फिल्म के 5वें दिन के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के बारे में बताने जा रहे हैं.
5वें दिन बॉक्स ऑफिस पर छाई ऊँचाई
बॉलीवुड सुपरस्टार अमिताभ बच्चन और अनुपम खेर जैसे तमाम दिग्गजों से सजी ऊँचाई इन दिनों दर्शकों की पहली पसंद बनी हुई है. यही वजह है जो ऊँचाई का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन हर रोज तेजी से आगे बढ़ रहा है. बॉक्स ऑफिस इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार ऊँचाई ने 5वें दिन बॉक्स ऑफिस 1.75 करोड़ की कमाई की है. फिल्म का ये बॉक्स ऑफिस कलेक्शन ओपनिंग डे की तुलना में काफी ज्यादा है.
क्योंकि ऊँचाई ने रिलीज के पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर 1.65 करोड़ की कमाई की थी. अनुमान ये लगाया जा रहा है कि सूरज बड़जात्या की ये फिल्म अपने कमाल के प्रदर्शन से बहुत जल्द हिट साबित होने वाली है. हालांकि पहले सप्ताह के बाद ही ऊँचाई के कलेक्शन के अनुसार फिल्म के हिट या फ्लॉप का वर्डिक्ट किया जाएगा.
ऊँचाई ने अब तक की इतनी कमाई
फिल्म ऊँचाई (Uunchai) ने अब तक बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन किया है. रुख करें ऊँचाई के कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की तरफ तो ये 14 करोड़ के करीब पहुंचने वाला है. मालूम हो कि फर्स्ट वीकेंड पर इस फिल्म ने 10 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया था. बता दें कि फिल्म ऊंचाई में बॉलीवुड सुपरस्टार अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) और अनुपम खेर (Anupam Kher) के अलावा कलाकार डैनी डेंजोंगप्पा, बोमन ईरानी, परिणीति चोपड़ा, नीना गुप्ता और सारिका लीड रोल में मौजूद हैं.
यह भी पढ़ें- Bollywood sequels: 'मर्डर 3' से लेकर 'जॉली एलएलबी 2' तक में बदल दिए गए थे लीड एक्टर, लिस्ट में शामिल हैं ये फिल्म भी