मुंबई: बॉलीवुड अभिनेता सूरज पंचोली का कहना है कि वह पानी बचाने के चलते होली नहीं खेलेंगे. सूरज ने कहा, "मैं इस साल होली नहीं खेलूंगा. हालंकि, बचपन में, मैं रंगों से खेलता था और अब बड़े होकर मुझे समझ आ गया है कि यह पानी की बर्बादी है, इसलिए मैं होली नहीं खेलूंगा."


अभिनेता ने शनिवार रात जी सिने अवॉर्ड्स में यह बात कही.


उन्होंने कहा, "चूंकि, मेरी नई फिल्म की शूटिंग 15 दिनों में होने वाली है, इसलिए होली खेलकर मैं अपनी त्वचा पर किसी भी तरह के निशान नहीं चाहता. रंगों को छुटाना मुश्किल काम है, इसलिए इस साल मैं होली नहीं खेल रहा."


सूरज इससे पहले 2015 में अथिया शेट्टी के साथ फिल्म 'हीरो' में दिखाई दिए थे.