Jiah Khan Case: जिया खान के सुसाइड केस से बरी होने के बाद सूरज पंचोली ने कई खुलासे किए हैं. सूरज पंचोली ने बताया कि उनका और जिया का रिश्ता 5 महीने चला था. इस रिलेशनशिप से पहले भी जिया ने सुसाइड की कोशिश की थी. वहीं सूरज पंचोली ने ये भी बताया कि कैसे इस केस की वजह से उन्हें ज्यादातर फिल्मों से निकाल दिया गया. न सिर्फ उन फिल्मों से जिनमें उन्हें कास्ट किया जाना था बल्कि उन प्रोजेक्ट्स से भी जिनमें वो काम कर रहे थे उन्हें रोक दिया गया था. हीरो एक्टर ने बताया कि उन्हें लगता था कोई उनके पास नहीं रहना चाहता था. सभी उनसे दूर जाना चाहते थे.

'लोग दूर जाना चाहते थे' - सूरज पंचोली
जिस वक्त से मैंने अपने घर से बाहर कदम रखा, मैं फंसा हुआ, बेदम महसूस कर रहा था और हर दिन खुद को जज कर रहा था. खासकर शोबिज में, बनाई गई धारणा ही सबकुछ है. किसी भी घटना पर, मैं पहुंचने वाला आखिरी व्यक्ति था और सबसे पहले जाने वाला भी. यहां तक ​​कि जब शायद लोग मुझे जज नहीं कर रहे थे, तब भी मुझे ऐसा ही लगा कि वो जज कर रहे हैं. ये लगातार एक तरह का दबाव था, एक भावना थी कि लोग मेरे आस-पास नहीं रहना चाहते हैं या मेरे साथ नहीं दिखना चाहते हैं. ये अब तक का सबसे बुरा एहसास है... दूसरों से दूर चले जाने का एहसास.'

'जब मैंने आगे बढ़ने की कोशिश की तो मुझे पीछे खींचा गया'
उन्होंने आगे बताया, 'जब मेरे साथ ऐसा हुआ, तब मैं इंडस्ट्री का हिस्सा नहीं था. मुझ पर 2013 में आरोप लगे थे और मेरी पहली फिल्म 2015 में आई थी. मैंने थोड़ी हिचकिचाहट और दुश्मनी महसूस की थी. मुझे प्रोजेक्ट्स से हटा दिया गया था. मैं जिन फिल्मों में काम कर रहा था, उन्हें बीच में ही रोक दिया गया. हर बार जब मैंने आगे बढ़ने की कोशिश की, तो मीडिया में कुछ झूठी खबरें और शातिर ऑनलाइन ट्रोलिंग ने मुझे रोक लिया.'


यह भी पढ़ें: सिटाडेल के बाद Priyanka Chopra को 'लव अगेन' के लिए भी मिली को-एक्टर जितनी फीस, एक्ट्रेस ने खोला राज